scriptvideo: एक भी पद नहीं रहेगा खाली: बामनिया | No posts will remain empty: Bamania | Patrika News

video: एक भी पद नहीं रहेगा खाली: बामनिया

locationउदयपुरPublished: Jun 15, 2019 09:03:32 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

– उदयपुर में बोले जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया- बच्चों को करवाएंगे काउंसलिंग

उदयपुर में बोले जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया

उदयपुर में बोले जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि मेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने और बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए हमने तैयारी कर ली है कि आवासीय विद्यालयों में कोई भी पद खाली नहीं रहे। हर विषय के शिक्षक उपलब्ध होंगे तो इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।
बामणिया शुक्रवार शाम को लोककला मंडल परिसर में आदि महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए कोचिंग सेंटर में तैयार करेंगे। एक विशेष योजना बनाकर हम बच्चो ंको काउसंलिंग के माध्यम से आगे बढ़ाएंगे, ताकि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ मार्गदर्शन मिल सके। जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। केन्द्र से सहयोग की उम्मीद पर उन्होंने कहा कि सबके काम करने के अलग-अलग तरीके हैं, काम करने की मंशा साफ होनी चाहिए। गरीब परिवारों के आदमी को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसके लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदि महोत्सव में अभी तो प्रदेश के लोक कलाकारों की कला ही देखने को मिली, लेकिन जल्द ही देशभर के आदि समाजों को जोडक़र आयोजन करेंगे। इससे पुरानी परम्पराएं मजबूत होंगी व सामाजिक विकास होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो