scriptvideo : यहां कई विद्यालयों में पोषाहार सामग्री की नहींं हो रही सप्लाई..बच्चे घर से खाना लाने को हो रहे विवश | No Supply Of Mid Day Meal At Bhatewar | Patrika News

video : यहां कई विद्यालयों में पोषाहार सामग्री की नहींं हो रही सप्लाई..बच्चे घर से खाना लाने को हो रहे विवश

locationउदयपुरPublished: Oct 25, 2018 02:31:29 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

mid day meal

यहां कई विद्यालयों में पोषाहार सामग्री की नहींं हो रही सप्लाई..बच्चे घर से खाना लाने को हो रहे विवश

हेमन्त आमेटा/ भटेवर. उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत ढावा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढावा स्थित पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीन आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक रणछोड़पुुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोर जी का खेड़ा विद्यालयों में पिछले एक सप्ताह से राज्य सरकार की मिड डे मील योजना के तहत पोषाहार सामग्री की सप्लाई नहींं हो रही है। इसके कारण पीईईओ सेंटर के अधीन आने वाले इन स्कूलों में बच्चोंं को पोषाहार का वितरण नहींं किया जारहा है। इस वजह से पिछले एक सप्ताह से बच्चे अपने घर से खाना लाने को मजबूर हो रहे हैंं। इन विद्यालयों में बच्चोंं को पोषाहार नहींं मिलने की शिकायत के बाद पत्रिका के पड़ताल करने पर विद्यालयों में पोषाहार सामग्री करने की खामियांं सामने आई हैंं। पंचायत प्रारम्भिक अधिकारी सत्यनारायण टेलर ने बताया कि पोषाहार सामग्री की सप्लाई आगे से नहींं हो रही है। कार्यालय के अधीन आने वाले समस्त विद्यालयों में पोषाहार सामग्री वितरण को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाया गया है। इसके अलावा पोषाहार सामग्री वितरण करने वाले कॉन्ट्रेक्टर को भी सामग्री सप्लाई करने को लेकर अवगत करवाया गया है। जल्द से जल्द विद्यालयों में पोषाहार सामग्री वितरण हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो