scriptवन क्षेत्र में चप्पा-चप्पा छाना, नहीं मिला पैंथर | Not a clue of panther | Patrika News

वन क्षेत्र में चप्पा-चप्पा छाना, नहीं मिला पैंथर

locationउदयपुरPublished: Jul 26, 2019 02:29:26 am

Submitted by:

surendra rao

(one villager died in panther attack )
पैंथर के हमले में एक व्यक्ति की मौत का मामला

Not a clue of panther

वन क्षेत्र में चप्पा-चप्पा छाना, नहीं मिला पैंथर

उदयपुर. परसाद . वन खण्ड (forest area)के बारा पंचायत के भागला घाट क्षेत्र में ग्रामीण पर हमला (attack)कर उसे जान से मारने वाले (panther )पैंथर का गुरुवार को जंगल में कोई पता (no clue)नहीं चल पाया है। पैंथर बुधवार रात सो रहे देवीलाल मीणा को उठाकर घर से करीब १०० मीटर दूर जंगल में ले गया, जहां पैंथर उसके शरीर के कुछ हिस्से खा गया। ग्रामीणों की मांग पर जिला वन अधिकारी अजय चित्तौड़ा ने वन कर्मियों की टीमें गठित कर मौके पर भेजी और दिनभर जंगल में तलाश (search)की गई लेकिन पैंथर का कोई पता नहीं चल पाया। पैंथर को पकडऩे के लिए वान्दरा फला वन्य क्षेत्र में पिंजरा(cage) भी लगाया गया। विभाग के अधिकारी जंगल में डेरा डाले हुए हैं। पैंथर को ट्रेक्यूलाइज करने वाली टीमों ने बारां वन क्षेत्र में अलग -अलग स्थानों पर पैंथर को पकडऩे के खूब प्रयास किए लेकिन कोई सुराग हाथ लगा। क्षेत्र में पूर्व में खोदी गई सुरंगों एवं प्राकृतिक गुफाओं को चेक किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। बारां के भागला घाट फले में मंगलवार रात पैंथर ने युवक पर हमला कर दिया था। मामले में ग्रामीण ने सुबह ६ बजे पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई। करीब २ घंटे के बाद आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों के काफी देर तक नहीं आने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो