script

गर्मी में बर्फ से दिखने वाले इस दलदल को देखकर आप चौकिएगा नहीं: स्लरी डंपिंग यार्ड को हराभरा बनाने की कवायद

locationउदयपुरPublished: Mar 14, 2019 11:02:35 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

स्लरी डम्पिंग यार्ड एवं पर्यावरण पार्क का अवलोकन, यूसीसीआई पदाधिकारियों ने की शिरकत

udaipur

गर्मी में बर्फ से दिखने वाले इस दलदल को देखकर आप चौकिएगा नहीं: स्लरी डंपिंग यार्ड को हराभरा बनाने की कवायद

उदयपुर. उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की मार्बल स्लरी निस्तारण सब कमेटी एवं उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति ने गुरुवार को गोगुन्दा स्थित एनवायरमेंटल पार्क विजिट में हिस्सा लिया।
यूसीसीआई के अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने मार्बल स्लरी डम्पिंग यार्ड का सही तरीके से प्रबन्धन करने एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु एनवायरमेन्टल पार्क विकसित करने के लिए यूसीसीआई की मार्बल स्लरी निस्तारण सब कमेटी के चेयरमैन एवं उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति अध्यक्ष विजय गोधा की सराहना की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने बताया कि तहसील के विजय बावड़ी स्थित डंपिंग यार्ड के निकट प्रोसेसर्स समिति की ओर से पौधरापेण कर पार्क विकसित किया जा रहा है।
मार्बल माइनिंग एवं प्रोसेसिंग व्यवसाय से जुड़े सदस्यों का पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के कार्यों की यूसीसीआई की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों एवं पूर्वाध्यक्षों ने प्रशंसा की। इधर, यूसीसीआई की ओर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो