script

विकास कार्यों पर अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जांच की तलवार

locationउदयपुरPublished: Aug 11, 2020 10:01:13 pm

Submitted by:

madhulika singh

महानिदेशक का जिला कलक्टर को पत्र, मेनार पंचायत के विकास कार्योंं की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मांगी रिपोर्ट

ACB raid on IPS

आय से अधिक सम्पत्ति का मामला: ADG जीपी सिंह के 16 ठिकानों पर जांच पूरी, सरकारी आवास पर जारी

मेनार. जिले के भींडर पंचायत समिति के मेनार ग्राम पंचायत में पिछले वर्षोंं में हुए विकास कार्यों पर अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जांच की तलवार लटक गई है। इसमें ब्यूरो ने ग्राम पंचायत में पिछले सालो में हुए कामों की तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर ब्यूरो ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की जांच करवा कर तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने को कहा है। गौरतलब है कि‍ पूर्व में मोहन मेनारिया ने पंचायत में हुए विकास कार्य को लेकर संयुक्त सचिव को शिकायत की थी जिसमें साल 2004 से अब तक हुए विभिन्न विकास कार्यों में हुए कथित भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई थी। ऐसी ही शिकायत राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक को भी की थी। इस पर ब्यूरो महानिदेशक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उदयपुर जिला कलेक्टर को को भेजे पत्र में शिकायत के अनुसार पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट शीघ्र भेजने को कहा है। इधर ग्रामीणोंं एवंं पंचायत में रहे जनप्रतिनिधियों में इस बात की भी चर्चा है । पिछले कई वर्षो से पंचायत में पूूरा रिकार्ड कभी एक साथ उपलब्ध नहींं रहा है। हर बार ग्राम विकास अधिकारी के बदलने पर नए आने वाला उसका नया रि‍कॉर्ड बना कार्य शुरू कर देता है। रि‍कॉर्ड एक साथ नहींं रखने का कारण भी भ्रष्टाचार पर लीपापोती करने का अंदेशा है । मेनार ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्योंं में अनियमतिता को लेकर पत्रिका ने मामला प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था ।

ट्रेंडिंग वीडियो