scriptNow every student of the university will have a credit score account | अब विवि के प्रत्येक स्टूडेंट का होगा क्रेडिट स्कोर खाता | Patrika News

अब विवि के प्रत्येक स्टूडेंट का होगा क्रेडिट स्कोर खाता

locationउदयपुरPublished: Jan 10, 2023 10:07:53 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- न्यू एज्युकेशन पॉलिसी में हर विवि जुटा काम में

- राजभवन ने सुविवि को सौंपा लॉ और मैनेजमेंट विषय पर काम

- न्यू एज्युकेशन पॉलिसी में हर विवि जुटा काम में
- न्यू एज्युकेशन पॉलिसी में हर विवि जुटा काम में

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. अब विवि में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट का ऑनलाइन पोर्टल पर क्रेडिट स्कोर खाता बनेगा। बकायदा बैंक की पास बुक की तरह एक पास बुक बनेगी, इसमें हर वर्ष का स्कोर जुडे़गा। न्यू एज्युकेशन पॉलिसी को लेकर यह बदलाव किया जा रहा है। यह खाता इसलिए बनाया जा रहा है, क्योंकि यदि कोई स्टूडेंट किसी भी विवि या कॉलेज से पढ़कर देश में कहीं भी दूसरी जगह पढ़ने जाता है, तो जिस इयर को उसने पास किया है, उसे उसके अगले वर्ष में प्रवेश मिल सके। उसे शुरू से कोई डिग्री करने की जरूरत नहीं रहेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.