उदयपुरPublished: Aug 17, 2023 05:22:40 pm
Madhusudan Sharma
ठगी के नित नए तरीकों से लोगों के बैंक खातों में सेंध लग रही है। अभी तक एटीएम कार्ड बदलकर और मशीन में छेड़छाड़ करके ठगी होने के केस हो रहे थे। बदमाशों ने एटीएम रूम में हेल्पलाइन नम्बर भी बदलकर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है।
उदयपुर. ठगी के नित नए तरीकों से लोगों के बैंक खातों में सेंध लग रही है। अभी तक एटीएम कार्ड बदलकर और मशीन में छेड़छाड़ करके ठगी होने के केस हो रहे थे। बदमाशों ने एटीएम रूम में हेल्पलाइन नम्बर भी बदलकर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है। शहर में पिछले चार दिनों में चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ठगी के मामले सामने आने के बाद पुलिस की ओर से की गई जांच में पता चला कि ठग एटीएम मशीन की प्रक्रिया को बाधित करते हैं। ऐसे में किसी व्यक्ति की ओर से एटीएम इस्तेमाल करने पर कार्ड अंदर ही अटक जाता है। ऐसी स्थिति में शिकायत के लिए एटीएम रूम में लगे हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करना भी भारी पड़ रहा है। ठगों की ओर से हेल्पलाइन नम्बर भी अपने ही चस्पा किए जा रहे हैं। भरोसे में आए उपभोक्ता शिकायत और मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर अपने खाते का विवरण देते हैं और कुछ ही देर में खाते से राशि निकलना शुरू हो जाती है।