scriptअब एमबी हॉस्पिटल के मरीज अपने मोबाइल पर देख सकेंगे एमआरआई-एक्स-रे फिल्म व रिपोर्ट, पारित हुए दो करोड़ के काम | Now MB Hospital patients will be able to watch MRI-X-ray film and repo | Patrika News

अब एमबी हॉस्पिटल के मरीज अपने मोबाइल पर देख सकेंगे एमआरआई-एक्स-रे फिल्म व रिपोर्ट, पारित हुए दो करोड़ के काम

locationउदयपुरPublished: May 08, 2022 08:21:13 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने की अध्यक्षता, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को एक करोड़ रुपए देगा एमबी
अन्य प्रदेशों के मरीजों को एमआरआई के लिए अधिकतम देने होंगे ढाई हजार- सेन्ट्रल लैब के बाहर बनेगा फायर फाइटिंग सेफ्टी एक्जीट गेट

अब एमबी हॉस्पिटल के मरीज अपने मोबाइल पर देख सकेंगे एमआरआई-एक्स-रे फिल्म व रिपोर्ट, पारित हुए दो करोड़ के काम

अब एमबी हॉस्पिटल के मरीज अपने मोबाइल पर देख सकेंगे एमआरआई-एक्स-रे फिल्म व रिपोर्ट, पारित हुए दो करोड़ के काम

उदयपुर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हॉस्पिटलों की सामूहिक आरएमआरएस (राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी) की बैठक शनिवार को एनएलटी सभागार में हुई। इसमें एमबी हॉस्पिटल के लिए दो करोड़ के काम पारित हुए तो अन्य हॉस्पिटलों में भी जरूरत के अनुसार बजट स्वीकृत किया गया। जल्द ही एमबी हॉस्पिटल में अब मरीज अपने मोबाइल पर एमआरआई व एक्स-रे रिपोर्ट देखे सकेंगे। सेन्ट्रल लैब के बाहर फायर फाइटिंग सेफ्टी एक्जीट गेट बनाया जाएगा, तो हॉस्पिटल में आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए फायर सेफ्टी ऑफिसर लगाया जाएगा। राजस्थान के मरीजों के लिए हर प्रकार की आईपीडी व ओपीडी सेवाएं नि:शुल्क हैं, लेकिन मध्यप्रदेश से आने वाले मरीजों की एमआरआई की दर अधिकतम दर ढाई हजार रुपए तय की गई है।
—————-

महाराणा भूपाल हॉस्पिटल – दो करोड़ का बजट पारितएमबी हॉस्पिटल के नवीन एजेंडे के तहत एनएबीएच एक्रीडिटेशन के साथ-साथ 2 करोड़ के कार्यों की समिति से अनुमोदन किया गया। खासकर रेडियोलोजी विभाग में आर आई एस सिस्टम लागू करने, फायर फाइटिंग ऑफिसर की नियुक्ति, सेंट्रल में फायर सेफ्टी एग्जिट , आम दिन के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्य करवाने पर निर्णय लिया गया। आईएस सिस्टम के तहत सीटी स्कैन एमआरआई एक्स-रे की फिल्म निकालने की जरूरत नहीं होगी। सीधे ही वार्डों में डॉक्टर कंप्यूटर स्क्रीन पर फिल्म देख सकेंगे। मरीज सॉफ्टवेयर के जरिए मोबाइल पर अपनी रिपोर्ट व फिल्म देख सकेंगे। चिरंजीवी योजना के तहत रिपोर्ट को अपलोड कर सकते हैं सिर्फ मेडिको लीगल केसेस में ही फिल्म निकालने की जरूरत पड़ेगी। अस्पताल के सारे गेट व सेंट्रल लैब में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत हॉस्पिटल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट भी बनाया जाएगा।
——-

श्री सुंदर सिंह भंडारी राजकीय जिला चिकित्सालय अंबामाता

– ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने मद से प्रतीक्षालय निर्माण के लिए- दस लाख रुपए – नवीन जेनरेटर सेट के लिए केबल, वायरिंग, ऑटो कट के लिए पांच लाख रुपए मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।——–
खेमराज कटारा सेटेलाइट चिकित्सालय हिरण मगरी- ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के मद से

नवीन शौचालय निर्माण के लिए -2.5 लाख

– शौचालय का जीर्णोद्धार 0.70 लाख

– नई एक्स-रे मशीन के लिए – 5 लाख
– एनेिस्थसिया वर्क स्टेशन- 20 लाख मेडिकल कॉलेज देगा-आरएमआरएस खाते से 20 लाख रुपया के उपकरण ख़रीदने की अनुमति

——-

सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय

– कार्डियोलॉजी व सुपरस्पेशिलिटी बिल्डिंग के रखरखाव , एसी एवं लिफ़्ट्स और क़ीमती उपकरणो की एएमसी के प्रस्ताव पारित हुए।
– सीटीवीएस के कुछ महत्वपूर्ण उपकरणो की ख़रीद का प्रस्ताव पास- एमबीजीएस से एसएसएच व आरएमआरएस 1 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का प्रस्ताव पारित हुआ, ताकि बुनियादी ज़रूरतों को पूरा किया जा सके।

– एसएसएच में कैंटीन का टेंडर करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
——-

ज़नाना चिकित्सालय

– हॉस्पिटल के रुके हुए कार्य के लिए डीएमएफटी फंड से कार्य पूरे करवाने पर चर्चा की गई। 1309 लाख रुपए की डीएमएफटी फंड से राशि की मांग रखी गई।- धोबी घाट के लिए 20 लाख रुपए की जरूरत है, इनमें से पांच लाख रुपए शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया दे चुके हैं तो पांच लाख रुपए ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा देंगे।
– 3 लाख रुपए आरएमआरएस के एसएनसीआरसी व एनएचएम से स्वीकृत किए गए।- कम्प्यूटर ऑपरेटर को अब 8500 रुपए की जगह 11 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

– पांच लाख रुपए पीडब्ल्यूडी को रखरखाव के लिए दिए जाएंगे।
——

अध्यक्षता संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने की। ्रसाथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, झाड़ाेल विधायक बाबूलाल खराड़ी, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, महापौर जीएस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, एडीएम ओपी बुनकर, यूआईटी सेकेट्री बीएम असावा, आरएनटी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल, अधीक्षक एमबी डॉ आरएल सुमन, अधीक्षक एसएसएच डॉ विपिन माथुर, अधीक्षक जनाना डॉ मधुबाला चौहान, हिरणमगरी व अम्बामाता अधीक्षक डॉ राहुल जैन व संयुक्त निदेशक चिकित्सा जे ए काजी, विशेष आमंत्रित सदस्य पंकज शर्मा, सीमा पंचोली, शंभू शर्मा,शामिल हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो