scriptपर्यटकों के लिए एक ओर रोमांच उदयपुर के नीमच माता पहाड़ी पर अब रोप-वे | Now ropeway on Neemuch Mata hill of Udaipur | Patrika News
उदयपुर

पर्यटकों के लिए एक ओर रोमांच उदयपुर के नीमच माता पहाड़ी पर अब रोप-वे

पर्यटकों के लिए एक ओर रोमांच उदयपुर के नीमच माता पहाड़ी पर अब रोप-वे

उदयपुरJan 22, 2024 / 09:49 pm

Mohammed illiyas

rail.jpg
झीलों की नगरी उदयपुर में अब फतहसागर के देवाली वाले छोर से नीमच माता तक रोप-वे चलेगा। शहर का यह दूसरा रोप-वे होगा, जहां पर्यटक आ-जा सकेंगे। यूडीए ने इसे पीपी मोड पर दिया है। जिला प्रशासन तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नीमच माता पहाड़ी पर बने इस रोप-वे का असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने लोकार्पण किया।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि फतहसागर झील के देवाली छोर पर प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में संभागीय आयुक्त व यूडीए अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, नगर निगम महापौर गोविन्दसिंह टांक, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

ऐसा हो रहा रोप-वे

– एसआईईआरटी फतहसागर से नीमच माता मंदिर तक बनाया गया रोप वे

– यूडीए व निजी फर्म के बीच वर्ष 2018 में हुआ था एमओयू

– जिला मजिस्ट्रेट ने 27 अप्रेल, 2022 को जारी किया था लाइसेंस अनुबंध
– 13.5 करोड़ की है परियोजना की लागत

– आगामी 25 वर्ष तक है संचालन एवं रखरखाव का अनुबंध

– 5535 वर्ग मीटर भूमि का हुआ उपयोग

– 4 हजार वर्ग मीटर वन भूमि एवं 1535 गैर वन भूमि
– 429.419 मीटर है रोप वे की क्षतिज लंबाई

– क्षमता, डिजाइन- 600 पीपीएच

– क्षमता, सुसज्जित, 400 पीपीएच

– गति अधिकतम 0 से 3.5 एमपीएस

– केबिनों की कुल संख्या 12/16
केबिन क्षमता 6 यात्री

कुल टावर 4

टावर की अधिकतम ऊंचाई – 24.5 मीटर

Home / Udaipur / पर्यटकों के लिए एक ओर रोमांच उदयपुर के नीमच माता पहाड़ी पर अब रोप-वे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो