scriptनरेगा भुगतान पाने दो सालों से भटक रहा ये दिव्यांग, कोई नहीं दे रहा ध्यान | NREGA payment wandering for two years | Patrika News

नरेगा भुगतान पाने दो सालों से भटक रहा ये दिव्यांग, कोई नहीं दे रहा ध्यान

locationउदयपुरPublished: Nov 16, 2018 03:55:43 pm

Submitted by:

Pankaj

www.patrika.com/rajasthan-news

divyang

नरेगा भुगतान पाने दो सालों से भटक रहा दिव्यांग

गोगुंदा . सरकार जहां सरकारी कामों के माध्यम से बेरोजगारों और जरुरतमंदों को रोजगार देने का दम भरती है, वहीं धरातल पर वास्तविकता अलग है। उदारण है सायरा पंचायत समिति के तरपाल ग्राम पंचायत का, जहां दिव्यांग युवक नरेगा में किए कार्यों के बदले राशि के लिए दो साल से भटक रहा है। वह ग्राम पंंचायत और पंचायत समिति के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
तरपाल ग्राम पंचायत के कागटी गांव निवासी दिव्यांग युवक शंकरलाल लौहार ने वर्ष 2016 के जनवरी से मई तक नरेगा के तहत कार्य किया था। जिसका ब्यौरा मस्टरोल संख्या 14273, 16909, 17504, 18653, 8354, 4801, 11634, 16919, 15791, 9487, 3183 में है। उसने 96 दिनों तक नरेगा कार्य में मेट की भूमिका निभाई थी। उसका मेहनताना 21 हजार 147 रुपए बनता है। ग्राम पंचायत में खाता संख्या, आधार नंबर, मेट आईडी संख्या सहित तमाम दस्तावेजों की कार्रवाई पूरी करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। शंकरलाल दो साल से कभी पंचायत कभी पंचायत समिति, कभी गोगुंदा स्थित नरेगा कार्यालय तो सायरा नरेगा कार्यालय में चक्कर काट रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
जेब पर भारी खर्च
दिव्यांगता के चलते शंकर को आने जाने में भी परेशानी होती है। घर की माली हालात भी ठीक नहीं है। भुगतान पाने के लिए दो साल में काफी राशि खर्च कर दफ्तरों तक पहुंचा, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
इनका कहना…
मेरी जानकारी में यह मामला आज ही आया है। दो साल से भुगतान नहीं हुआ है तो जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
रणजीतसिंह, बीडीओ, सायरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो