scriptएशिया की नंबर 2 झील पर चल रही 6 सेंटीमीटर की चादर | Number 2 lake Jaisamand of asia | Patrika News
उदयपुर

एशिया की नंबर 2 झील पर चल रही 6 सेंटीमीटर की चादर

कसिटी में शुक्रवार को भी हल्की बारिश

उदयपुरOct 04, 2019 / 07:35 pm

Krishna

 Jaisamand lake

एशिया की नंबर 2 झील पर चल रही 6 सेंटीमीटर की चादर

उदयपुर. एशिया में दूसरे नंबर की मानव निर्मित झील जयसमंद बुधवार देर रात छलकी गई। गुरुवार को इस झील से 6 सेंटीमीटर की चादर चली।जिले के अधिकतर क्षेत्रों मे गुरुवार को मौसम शुष्क रहा। सोमवार रात हुई बारिश के बाद जलाशयों में पानी की आवक जारी है। अब तक जिले के अधिकांश जलाशय भर चुके हैं। कुछ जलाशय भरने की कगार पर है। शहर में गुरुवार को सुबह से धूप-छांव की स्थिति रही। दोपहर 3 बजे अचानक काले घने बादल छा गए। करीब पौने चार बजे बिजलियां कडकऩे लगी और बारिश शुरू हुई। हल्की बारिश का यह दौर करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान प्रतापनगर की ओर तेज बारिश हुई।इधर गत 24 घंटों में जिले में जयसमंद में 15, केजड़ में 21, सोम पिकअप 20, सेमारी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

हवा चलने से टूटा पोल

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेज हवा व बरसात का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार रात्रि में तेज हवा के साथ आई बरसात के दौरान एलटी लाइन का पोल टूट गया। हांलाकि, पेड़ होने की वजह से पोल पेड़ पर अटक गया।

Home / Udaipur / एशिया की नंबर 2 झील पर चल रही 6 सेंटीमीटर की चादर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो