scriptवैक्सीनेशन ड्राइव में रोड़ा: सरकार ने जैसलमेर भेज दी हमारी 66 हजार डोज | Obstacle in Megha vaccination drive: Government sent our 66 thousand d | Patrika News

वैक्सीनेशन ड्राइव में रोड़ा: सरकार ने जैसलमेर भेज दी हमारी 66 हजार डोज

locationउदयपुरPublished: Sep 21, 2021 01:34:54 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– चिकित्सा विभाग को इन्तजार वैक्सीन मिले तो करें ड्राइव- पिछले दो मेघा ड्राइव में लगे 2 लाख 27 हजार 57 टीके एक्सक्लूसिव

corona vaccine

corona vaccine

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में वैक्सीनेशन की गति पकड़ी ही थी कि हमारे पास वैक्सीन का टोटा हो गया। सरकार ने हमारे नाम से आवंटित 66 हजार डोज जैसलमेर भेज दी है। ऐसे में हमारे यहां मेघा वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित नहीं हो पा रहा। हमें केवल छोटे-छोटे शिविर आयोजित कर हल्की फुल्की संख्या में टीके लगाने पड़ रहे हैं। इससे पहले उदयपुर ने दो बार केंप आयोजित किए है। इसमें पहले बड़े शिविर में गत 4 सितम्बर को 126229 लोगों को टीके लगाए गए तो नौ सितम्बर को उदयपुर में दूसरी बार 100828 लोगों को टीके लगाए गए। ऐसे में इन दो ड्राइव में ही 2 लाख 27 हजार 57 लोगों को टीके लगाकर उनका सुरक्षा घेरा बनाया गया।
——–
ऐसे लगे है माहवार टीके

माह- पहला टीका-दूसरा टीका

मार्च- 214543- 44802

अप्रेल- 431051- 99891

मई- 541792- 133997

जून- 855382- 1896282

जुलाई- 1034474- 314020

अगस्त- 1312420- 446871
सितम्बर- 1477278- 553040- अब तक

—–

– आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि अब तक जिले में कुल टीके लग चुके हैं, जबकि लक्ष्य के आधार पर बाकी हैं। ऐसे में विभाग तैयारी में जुटा है कि जल्द से जल्द मेघा वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित कर टीके लगाए जाए।
– सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि यदि हमें जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है, तो हम हर सप्ताह दो बार वैक्सीनेशन ड्राइव करने की शुरुआत कर रहे हैं, ताकि बड़ी संख्या में लोगों का जीवन बचाया जा सके।
– जिले में जिला वैक्सीन स्टोर के साथ-साथ स्टेट वैक्सीन स्टोर भी है। ऐसे में स्टेट वैक्सीन स्टोर पर यानी उदयपुर में आई हुई 66 हजार डोज जैसलमेर भेज दी गई, जबकि इसे लेकर प्लान तैयार कर रहे थे कि जल्द ही बड़ा ड्राइव हो।
—–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो