script1 जनवरी को आप 18 वर्ष के तो निकाय चुनाव में डाल सकेंगे वोट | On January 1, if you are 18, you will be able to cast your vote in the | Patrika News

1 जनवरी को आप 18 वर्ष के तो निकाय चुनाव में डाल सकेंगे वोट

locationउदयपुरPublished: Sep 15, 2019 08:28:18 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

– आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन- निर्वाचन आयोग के निर्देश
– नगर निगम उदयपुर व पालिका कानोड़ के आम चुनाव

1 जनवरी को आप 18 वर्ष के तो निकाय चुनाव में डाल सकेंगे वोट

1 जनवरी को आप 18 वर्ष के तो निकाय चुनाव में डाल सकेंगे वोट

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. यदि आप एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष के हो गए हो तो आप नगरीय निकाय के चुनावों में मतदान कर सकेंगे। इसके लिए 14 से 23 सितम्बर तक की अवधि में नाम दर्ज हो सकेंगे।
यह जानकारी निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद दी गई। आम चुनाव में मतदाता सूचियो ंके प्रारूप प्रकाशन के लिए जिला कलक्ट्रेट में बैठक हुई। नगर निगम उदयपुर व नगर पालिका कानोड़ के आम चुनाव 2019 के लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन शनिवार को किया गया। यहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों को मतदाता सूचियों का सेट उपलब्ध करवाया गया। बैठक में राजनीतिक दल को अवगत करवाया कि विशेष अभियान की तिथियों पर पदाधिकारियों को दिन भर यहां सुबह नौ से शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र पर रहेंगे। इसी प्रकार अन्य दिनों में पदाधिकारियों को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्रों पर रुकना होगा।
—-

ये होगा आगे:
– नामावलियों का वार्डों, मतदान केन्द्रों पर पठन- 14 और 15 सितम्बर

– दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 23 सितम्बर
– विशेष अभियान की तिथियां- 15, 21 और 22 सितम्बर
– निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन: 18 अक्टूबर

—–
– फार्म तीन से मतदाता सूची में जुडेग़ा नाम

– फार्म पांच से आक्षेप होने या नाम हटाया जा सकेगा
– फार्म छह से नाम, उम्र वार्ड या कोई अन्य संशोधन हो सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो