
होम वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करती मतदाता
सलूम्बर. विधानसभा उपचुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार से होम वोटिंग का प्रथम चरण शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग की टीमों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मत की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए उनसे मतदान कराया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे विजयारानी ने होम वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करने तथा मत की गोपनीयता किसी भी स्थिति में भंग नहीं होने देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर घर बैठे मतदान का अवसर पाकर मतदाताओं ने खुशी जताई। रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर पर्वतसिंह चूंडावत ने बताया कि पहले दिन 66 वरिष्ठ नागरिकों तथा 14 दिव्यांगजन सहित कुल 80 मतदाताओं की होम वोटिंग के लक्ष्य के मुकाबले 65 वरिष्ठ नागरिकों और 14 दिव्यांगजन ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह पहले दिन 98.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
इधर, उदयपुर जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ की उपस्थिति में हुए प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा ने टीमों को भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन, होम वोटिंग के लिए अपेक्षित सावधानियां, मत की गोपनीयता, मतदान पूर्व व मतदान पश्चात की रिपोर्टिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया। दल में एक एमओ, एक पीआरओ, एक पीओ-प्रथम, एक पुलिसकर्मी व एक वीडियोग्राफर शामिल रहे। प्रशिक्षण के बाद दलों ने आवंटित क्षेत्रों के लिए प्रस्थान किया।
8 नवम्बर तक चलने वाले प्रथम चरण में टीमें 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों, जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, उनके घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। प्रथम चरण में अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं को 9 एवं 10 नवम्बर को होने वाले द्वितीय चरण में मौका मिलेगा। दोनों ही चरणों में अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान का अवसर नहीं मिलेगा। वे मतदाता बूथ पर जाकर भी अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में होम वोटिंग के तहत कुल 683 मतदाता वोटिंग करेंगे। जिनमें 85 से अधिक श्रेणी के 588 मतदाता एवं निशक्तजन (40 प्रतिशत से अधिक) श्रेणी के 95 मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग करेंगे। पहले दिन टीमों ने बेहुती, उदयपुरिया जागीर, वेजपुर, निम्बोदा, सगतडा, बडावली, लोदा, डाल, नामचोत डाल, सेरिया कन्तोडा, बडगांव, करेली, करावली, सलूम्बर, खोडाव व अगाटिया में घर-घर जाकर मतदान कराया।
मंगलवार को टीम सिंघटवाडा, डेकली, चावंड, अम्बाला, मायर, सगतडा, बडावली, गुडेल, बरोडा, बांरा, नोली, थडा, सेरिया, अदवास, कड़ीमंगरी, सल्लाडा, माकडसीमा, दोलपुरा, चिबोड़ा, राठौड़ों का गुडा, सूरों का कुआं, बस्सी सामचोत, खेतावतपुरा, बडगांव, बाणा खुर्द में होम वोटिंग कराएंगी।
Published on:
04 Nov 2024 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
