scriptVideo : इस गांव में एक दिन के लिए नीलकंठ पर बिराजे महाकाल, त्रिनेत्रधारी का हुआ अलौकिक सौम्य श्रृंगार.. | One day Mahakal get up in menar shiva temple | Patrika News

Video : इस गांव में एक दिन के लिए नीलकंठ पर बिराजे महाकाल, त्रिनेत्रधारी का हुआ अलौकिक सौम्य श्रृंगार..

locationउदयपुरPublished: Mar 05, 2019 11:21:10 am

– त्रिनेत्रधारी का हुआ अलौकिक सौम्य श्रृंगार..

patrika

Mahakal Temple,ujjain mahakal,ujjain mahakal temple,Ujjain Mahakal Mandir,

उमेश मेनारिया/उदयपुर. त्रिनेत्रधारी राजाधिराज भगवान महाकाल प्रतिदिन अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देते हैं। उनके समान तीनों लोकों में दूसरा कोई नहीं। हर दिन भस्म रमाने वाले ओघड़दानी बाबा महाकाल की भस्म आरती में त्रिनेत्रधारी महाकाल का आकर्षक शृंगार किया गया। महाकाल के अद्भुत रूपों के दर्शन कर भक्त धन्य हो जाते हैं। महाकाल की भोग आरती में झांझ-डमरुओं की गूंज होती है। दर्शन करने के लिए भक्तों को महाकाल की नगरी अवंतिका नगरी उज्जैन जाना पड़ता है लेकिन मेनार में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अद्धभुत नजारा देखने को मिला यहां महाकाल के युवा भक्तों ने नीलकंठ महादेव को त्रिनेत्रधारी महाकाल का रूप दे दिया यही नही श्रंगार इतना भव्य किया ये हूबहू महाकाल जैसे दिखने लगे । महाकाल के भक्तों को मेनार में ही बाबा के दर्शन हो गए । यहां बाबा महाकाल को साफा धारण करवाया गया । शाम को बाबा महाकाल के स्वरुप में ही भव्य शृंगार हुआ महाआरती के दौरान सेकड़ो भक्त उपस्थित थे । अंत में प्रसाद वितरण हुआ । मावे ड्राई फ्रूट भांग और चंदन से किया अलौकिक शृंगार नीलकंठ महादेव को बाबा महाकाल स्वरूप बना आकर्षक शृंगार किया गया। बिल्व पत्र, भांग और चंदन से अलौकिक शृंगार किया जाता है। चंदन-ड्रायफ्रूट 6 किलो मावे आदि से उन्हें सजाया गया । शृंगार भी ऐसा हुआ कि देखते ही भक्तों का मन आनंदित हो गया । कस्बे के ही अध्यापक ओंकार लाल भानावत , युवा भक्त पंकज भानावत , महेश रामावत , पुष्कर मेनारिया , ओम प्रकाश मेनारिया ने महाकाल स्वरूप का सौम्य श्रृंगार किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो