उदयपुर

उदयपुर में महज 05 पॉजिटिव मिले

शहरी क्षेत्र में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में केवल 01 संक्रमित1582 नमूनों की जांच

उदयपुरJun 20, 2021 / 09:57 am

bhuvanesh pandya

शहरी क्षेत्र में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में केवल 01 संक्रमित

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में शनिवार को 1582 लोगों की जांच की गई, इसमें केवल पांच संक्रमित सामने आए। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में केवल एक ही पॉजिटिव पाया गया। कुल मरीजों की सं ख्या 6115 हो चुकी है, जबकि 55234 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। विभागानुसार मौतों की कुल संख्या 734 है।
कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र से 01 कोरोना वॉरियर्स, 2 क्लोज कॉन्टेक्ट, 1 नया तथा ग्रामीण क्षेत्र से 01 नया केस मिला।
बडग़ांव, सराड़ा, जेपी नगर सेक्टर 8, सूर्या नगर आकाशवाणी मादड़ी, चनावदा गिर्वा से संक्रमित मिले हैं। शनिवार को 1 कोरोना वॉरियर्स पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित मिला। शहर में 105 चिकित्सा दलों ने 3810 घरों का सर्वे कर 19668 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की, इसमें 03 आईएलआई के मरीज मिले। सभी को मेडिसीन किट दिए गए। विभिन्न ब्लॉक में 2169 चिकित्सा दलों ने 30397 घरों का सर्वे कर 134632 लोगों की स्वास्थ्य जांच की, इसमें 251 आईएलआई के मरीज मिले। मौके पर ही 205 मेडिसीन किट दिए गए।
—–
कोरोना से एक मौत
उदयपुर. जिले में शनिवार को कोरोना से एक मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 734 लोगों की मौत हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.