scriptजून से जुलाई तक अब केवल 15 विवाह मुहूर्त शेष, फिर लगेगा विराम | Only 15 Wedding Muhurats Left Till July, Wedding In Udaipur | Patrika News

जून से जुलाई तक अब केवल 15 विवाह मुहूर्त शेष, फिर लगेगा विराम

locationउदयपुरPublished: May 30, 2021 04:17:20 pm

Submitted by:

madhulika singh

अप्रेल से जुलाई तक विवाह के कुल 37 में से 22 मुहूर्त निकले लॉकडाउन में

Corona effect in wedding ceremony

Corona effect in wedding ceremony

उदयपुर. नए साल में पहले तीन महीने तो मलमास होने व गुरू व शुक्र का तारा अस्त होने से विवाह नहीं हो पाए थे। अप्रेल-मई में लोगों ने लग्न निकलवा रखे थे ताकि शुभ तिथियों पर विवाह हो सके लेकिन ये महीने भी लॉकडाउन में बीत गए। साथ ही कोरोना संक्रमण का कहर ऐसा बढ़ा कि 100 की अनुमति से सीधे अब केवल 11 सदस्यों की ही अनुमति मिल रही है। वहीं, शादी भी केवल घर या कोर्ट में ही करने की अनुमति है। ऐसे में अब जून व जुलाई ही दो माह और हैं जिनमें शादियों के मुहूर्त हैं। वहीं, अब 8 जून से अनलॉक होने की प्रक्रिया शुरू होगी तो शादी वाले घरों के लोगों को राहत मिलेगी व इस कार्य से जुड़े व्यवसायियों की उम्मीदें भी फिर जगी है।

शादी सीजन में व्यवसायियों को उठाना पड़ा भारी नुकसान

शादी सीजन में सबसे अधिक सर्राफा, रेडिमेड कपड़ा मार्केट, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, मिठाई, कैटरिंग, बैंड-बाजा, टैंट आदि से जुड़े व्यवसायी व्यस्त रहते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण सब बंद होने से इन्हें काफी नुकसान हुआ।
बैंड व टेंट व्यवसायियों के अनुसार दो साल से बेरोजगार ही हो गए हैं। ना तो बैंड बजाने की अनुमति और ना टेंट लगाने की। कोरोना खा गया पूरे सीजन को। इस बार अप्रेल में 22 तारीख से मुहूर्त शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर के कारण कुछ समय कफ्र्यू रहा और फिर लॉकडाउन हो गया। इसमें सबसे बड़ा अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया भी निकल गया। केवल इस दिन ही 100 से 150 शादियां होती थीं। वहीं, अब 8 जून से अनलॉक होने पर व्यवसाय होने की उम्मीदें वापस कायम हो रही हैं।

आखिरी मुहूर्त जुलाई में, फिर तीन माह का विराम

इस सीजन में अब केवल 11 दिन ही शुभ मुहूर्त है। जून में 4, 5, 6, 18, 19, 20, 26, 27, 28 एवं 30 तारीख, जबकि जुलाई में 1, 2, 7, 13, 15 तारीख को मुहूर्त है। फिर तीन महीने का विराम रहेगा। नवंबर महीने में देवउठनी एकादशी से शहनाई दोबारा गूंजेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो