Open School In Tribal Area News : खुले आसमां तले चल रही कक्षाएं
धरियावद उपखण्ड के ग्राम पंचायत मानपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 600 विद्यार्थियों की संख्या और कमरे सिर्फ पांच
दो वर्ष पूर्व 15.48 लाख स्वीकृत, दो कक्षाकक्ष का निर्माण अधूरा
उदयपुर
Published: January 23, 2022 12:17:41 am
प्रतापगढ़ जिला सम्पूर्ण आदिवासी बाहुल क्षेत्र है। इस आदिवासी अंचल में विगत वर्षों से शिक्षा का स्तर बढ़ता जा रहा है। लेकिन आज भी कई विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कहीं पर नामांकन के अनुपात में शिक्षक नहीं हैं तो कहीं पर विद्यालय भवन कम हैं।
ऐसी ही हालत धरियावद उपखण्ड के ग्राम पंचायत मानपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थिति दयनीय बनी हुई है। विद्यालय मे पहली से बाहरवीं तक कुल नामांकन ६०७ का है। विद्यालय में अध्यापन के लिए चतुर्थश्रेणी कर्मचारी सहित १६ शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय में उच्च माध्यमिक के लिए एक व्याख्याता एवं माध्यमिक कक्षाओं के लिए पर्याप्त कर्मचारी है।
विद्यालय में कुल सात कक्षा कक्ष हैं जिसमें से दो कक्षाकक्ष जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हालत में है। जिसमें एक भण्डार कक्ष तो दूसरे में कम्प्यूटर लेब बना रखी है। कोविड़ १९ के चलते विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है अन्यथा काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय में नामांकन के अनुपात में कक्षाकक्ष नहीं होने से सर्दी गर्मी व बरसात में पांच कक्षाओं को खुले बरामदे में या मैदान में बैठकर पढऩा पड़ता है। विद्यालय प्रशासन ने कई बार ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कक्षा कक्ष की स्वीकृति नहीं हो पायी है। समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान के तहत वर्ष २०१९-२० में दो कक्षा कक्ष की स्वीकृति होने के बाद से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के बाद अभी तक अधूरा छोड़ा गया है। विभाग ने दो कक्षाकक्ष के लिए करीब १५.४८ लाख रुपए की राशि से निर्माण होना था।
संस्थाप्रधान लक्ष्मणलाल हरमोर ने बताया कि गत एक वर्ष से लगातार ठेकेदार को कमरा निर्माण का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा जा रहा है फिर भी स्थिति यथावत बनी हुई है। जिस समय ठेकेदार को फोन किया जाता है उस समय दो तीन दिन लेबर कारीगर काम करते हैं फिर बन्द हो जाता है। कछुआ चाल से कक्षाकक्ष के निर्माण से बच्चों को मजबूरी में खुले आसमान बैठकर अध्यापन करना पड़ रहा है।

खुले आसमां तले चल रही कक्षाएं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
