scriptअब अंगदान के लिए नहीं पूछना पड़ेगा परिवार से | organ donation, rajasthan rto licence with, organ latest news 10101 | Patrika News

अब अंगदान के लिए नहीं पूछना पड़ेगा परिवार से

locationउदयपुरPublished: Jan 14, 2022 12:21:11 pm

Submitted by:

Sandeep Purohit

राजस्थान में 2.02 लाख लोगों ने लाइसेंस पर अंगदान के लिए लगाया ठप्पा, दुर्घटना में मृत्युपरांत अंगदान के लिए दी सहमति

मानव संसाधन, ओटी, आइसीयू व वेंटिलेटर की जरूरत

Organ Donation

संदीप पुरोहित
अंगदान को लेकर अब परिवार को पूछने की जरूरत नहीं होगी। राजस्थान सरकार की एक मुहिम के बाद सीधे ही स्वीकृति ली जा रही है। अंगदान महादान को लेकर सरकार की ओर से चलाई गई मुहिम रंग लाने लगी है और राजस्थान में 15 माह में करीब 2.02 लाख लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान की स्वीकृति देते हुए लाइसेंस पर ठप्पा लगाया है। घटना-दुर्घटना में मौत होने पर इन लोगों के अंगदान के लिए परिजनों की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होगी। समय पर अंग लेने से कई और जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।
देश में प्रतिवर्ष करीब 1.25 लाख लोग सडक़ हादसे में जान गंवा देते हैं। राजस्थान में यह आंकड़ा 10 हजार के पार है। दुर्घटना में मृतकों के इन अंगों को पहले परिजनों की स्वीकृति के बिना नहीं लिया जा सकता था। परिजनों से समझाइश व अन्य औपचारिकता होने तक अंग काम के नहीं रहते थे, लेकिन अब राजस्थान में परिवहन विभाग की पहल से अंगदान में सफलता मिल पाई है।
यह है प्रक्रिया
लाइसेंस के आवेदन में अंगदान के लिए एक कॉलम है। इसमें आवेदक को हां या ना चुनना होता है। अंगदान के लिए हां चुनने पर परिवहन विभाग की ओर से हार्ट का लोगो लगा प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।
ब्रेन डेथ होने पर ही दूसरे अंग, बाकी नेत्रदान
चिकित्सकों के अनुसार दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नेत्रदान किया जा सकता है, लेकिन ब्रेन डेथ होने पर उसके दूसरे अंग भी काम में लिए जा सकते हैं। इसके लिए एक कमेटी का गठन होने के बाद परिजनों की सहमति लेनी पड़ती है। बहुत कम मामलों में लोग राजी होते हंै।

– राजस्थान में 15 माह में कुल लाइसेंस बने – 990333

– कुल अंगदान की स्वीकृति मिली- 2 लाख 2 हजार 898
– राजस्थान में कुल परिवहन कार्यालय-82


5 हजार से ज्यादा लोगों की स्वीकृति वाले जिलों में अलवर सबसे आगे
अलवर – 11165
जयपुर विद्याधर नगर- 4680

जयपुर जगतपुरा- 7750
भिवाड़ी- 5133

जोधपुर-7243
सीकर – 7532

उदयपुर-7651
भीलवाड़ा- 5775

धौलपुर- 6503
श्री गंगानगर- 5314

नागौर- 5249

उदयपुर संभाग में कुल- 28572
उदयपुर में 6238
डूंगरपुर में 9400
बांसवाड़ा में 3303

राजसमंद 9631


राजस्थान में प्रतिवर्ष सडक़ दुर्घटना
साल दुर्घटना मौत

वर्ष 2017 22112 10444
वर्ष 2018 21742 10323

वर्ष 2019 30468 10561
वर्ष 2020 22964 9250

वर्ष 2021 28658 10041
इनका कहना है
लाइसेंस में अंगदान में इन्द्राज के मामले में कई लोगों ने स्वयं स्वीकृति दी है। अकेले उदयपुर संभाग में करीब 28 हजार 572 लोगों की स्वीकृतियां आई है। इन लोगों को हार्ट मोनो लोगो लगा लाइसेंस जारी किया है। राजस्थान में यह संख्या करीब 2. 09 लाख के करीब है।
प्रकाश सिंह राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो