scriptप्रतिदिन 600 सिलेंडर क्षमता के पांच प्लांट लगेंगे सरकारी अस्पतालों में | oxygen plant in mb hospital in udaipur, corona virus oxygen crisis uit | Patrika News

प्रतिदिन 600 सिलेंडर क्षमता के पांच प्लांट लगेंगे सरकारी अस्पतालों में

locationउदयपुरPublished: May 18, 2021 11:51:56 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

यूआइटी ने आपात ट्रस्ट बैठक बुलाकर किया फैसला, 335 लाख खर्च होंगे

oxygen plants in chhattisgarh

270 cylinders of oxygen in Bhilwara,270 cylinders of oxygen in Bhilwara,270 cylinders of oxygen in Bhilwara

उदयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए शहर के सरकारी अस्पतालों में पांच ऑक्सीजन के नए प्लांट लगेंगे। इन प्लांटस से प्रतिदिन 600 सिलेंडर ऑक्सीजन बनेगी। इसके लिए यूआइटी की शनिवार को राज्य सरकार के निर्देश पर हुई आपात बैठक में 335 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।
यहां कलक्टरी में यूआइटी चेयरमैन व जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राज्य सरकार के निर्देशों के तहत उदयपुर के राजकीय चिकित्सालयों में विभिन्न क्षमता के ५ ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने के लिए ३३५ लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए राशि जयपुर विकास प्राधिकरण को भिजवाने का निर्णय किया गया। सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने के लिए कार्यादेश जारी करने, अनुबंध करने एवं भुगतान करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया है, इसलिए राशि वहां दी जाएगी।
बैठक में सचिव अरुण कुमार हसीजा, न्यासी विपिन जैन, गिरीश जोशी, अरविन्द सिंह कानावत, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य डॉ. लाखन पोसवाल, डॉ दिनेश खराड़ी, न्यास के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी, तकनीकी सलाहकार बी.एल. कोठारी एवं सहायक लेखाधिकारी हरीश दशोरा आदि उपस्थित थे।
प्लांट को लेकर खास बातें
– दो प्लांट नोएड़ा की कंपनी तो तीन प्लांट मुंबई की कंपनी स्थापित करेगी।
– एक वर्ष के बाद संवेदक फर्म उक्त प्लांट संबंधित चिकित्सालय को सुर्पुद कर देगी।
– इसके प्लांट का संचालन संबंधित चिकित्सालय की ओर से अपने व्यय के स्तर पर कराया जाएगा।
यहां लगेंगे प्लांट
१. इन्फेक्शियस डिजीज वार्ड (स्वाइन फ्लू वार्ड), एम.बी. हॉस्पीटल (१५० सिलेंडर प्रतिदिन)
२. सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल, एम.बी. हॉस्पीटल (१५० सिलेंडर प्रतिदिन)
३. जनाना हॉस्पीटल, एम.बी. हॉस्पीटल (१५० सिलेंडर प्रतिदिन)
४. सेटेलाईट हॉस्पीटल, हिरण मगरी, सेक्टर ६ (७५ सिलेंडर प्रतिदिन)
५. टी.बी. हॉस्पीटल, बड़ी (७५ सिलेंडर प्रतिदिन)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो