scriptPADMAVATI CONTROVERSY: राजस्थान ही नहीं अब इस राज्य से भी उठेगी पद्मावती को रोकने की मांग, जुटेगा राजपूत समाज | Padmavati Controversy Movie Padmavati Karni Sena Rajput Samaj Udaipur | Patrika News
उदयपुर

PADMAVATI CONTROVERSY: राजस्थान ही नहीं अब इस राज्य से भी उठेगी पद्मावती को रोकने की मांग, जुटेगा राजपूत समाज

– गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले अहमदाबाद में बड़े स्तर पर होगी सभा

उदयपुरNov 05, 2017 / 10:53 am

Chandan

Padmavati

Audiences reading their history before the release of Padmavati Movie

उदयपुर . गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 नवम्बर को राजपूत समाज की ओर से अहमदाबाद में बड़े स्तर पर सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से राजपूत समाज गुजरात में सभी राजनीतिक दलों के समक्ष संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर गुजरात सहित पूरे देश में रोक लगाने की मांग करेगा।
यह बात शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कही। उन्होंने राजपूत समाज के युवाओं से एकजुट होकर अहमदाबाद में होने वाली सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। कालवी ने कहा कि फिल्म के माध्यम से राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने दिया जाएगा। कालवी ने इस फिल्म को राजपूत समाज की छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में 17 से 18 जिलों में राजपूत समाज की संख्या अधिक होने के बावजूद वहां राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ताल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह देवड़ा, संभाग महासचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग उठाई।
READ MORE: VIDEO : यहां शिक्षकों की भीड़ से डरे मंत्री, सहमति के बाद एन वक्त पर आने से किया इनकार ! बिना मंत्री के ही हुआ सम्‍मेलन

गौरतलब है कि ‘पद्मावती’ में दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं तो वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रूप में नजर आएंगे. शाहिद कपूर यहां राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाएंगे और साथ ही फिल्म में अदिति राव हैदरी ने भी काम किया है । ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज के विरोध में राजस्थान का चित्तौड़गढ़ बंद रहा। सर्व समाज के बंद के एलान के बाद जरूरी सेवाएं भी चालू नहीं थीं।
lokendrasingh kalvi

Home / Udaipur / PADMAVATI CONTROVERSY: राजस्थान ही नहीं अब इस राज्य से भी उठेगी पद्मावती को रोकने की मांग, जुटेगा राजपूत समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो