scriptPadmavati Controversy : एक्टर नील नितिन ने कहा, आलोचक हर फिल्म में तलाश लेते हैं कंट्रोवर्सी | Patrika News
उदयपुर

Padmavati Controversy : एक्टर नील नितिन ने कहा, आलोचक हर फिल्म में तलाश लेते हैं कंट्रोवर्सी

5 Photos
6 years ago
1/5
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा, पद्मावती फिल्म को लेकर हर फिल्मकार अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश करता है। इस फिल्म और उसकी कहानी को भी अन्य फिल्मों की तरह लिया जाना बेहतर रहेगा। अब आलोचक तो हर फिल्म में कोई ना कोई कंट्रोवर्सी तलाश ही लेते हैं। कोई भी फिल्म बड़ी मेहनत से बनाई जाती है। कलाकार भी पूरी तल्लीनता और ईमानदारी से अपना किरदार निभाते हैं। कई बार हम जैसा सोच रहे होते हैं वैसा फिल्म में नहीं दिखाई देता। हां, सुना है कि पद्मावती फिल्म जौहर पर बनी हुई है, लेकिन फिलहाल इस संबंध में ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता।’
2/5
नील नितिन मुकेश वल्र्ड डायबिटीज डे पर अलख नयन मंदिर की ओर से मंगलवार को आयोजित ‘कम्युनिटी बेस्ड डायबिटिक रेटिनोपेथी प्रोजेक्ट’ (सीबीडीआरपी) के शुभारंभ अवसर पर उदयपुर आए थे।
3/5
राजस्थान में पहली बार लेकसिटी से शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के विशिष्ट अतिथि ऑपरेशन आई साइट यूनिवर्सल भारत के हेड प्रोग्राम मैनेजर फ्रेंकलिन डेनियन थे। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट से मिराज समूह भी जुड़ा हुआ है।
4/5
फिल्म यार-गद्दार में नकारात्मक किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी अलग ही छाप छोड़ चुके अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि वह हाल ही वे आने वाली फिल्म ‘फिरकी’ की शूटिंग लंदन से पूरी करके आए हैं।
5/5
शीघ्र ही बाहुबली फेम प्रभास व श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग के लिए दुबई जाएंगे। यह फिल्में अगले साल दर्शकों के सामने आएगी।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.