scriptआदतन हो गया पैंथर, फिर से किया गोवंश का शिकार, ग्रामीणों में दहशत | painther news | Patrika News
उदयपुर

आदतन हो गया पैंथर, फिर से किया गोवंश का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

painther news आए दिन पैंथर कर रहा है हमले

उदयपुरSep 26, 2019 / 01:14 am

Sushil Kumar Singh

आदतन हो गया पैंथर, फिर से किया गोवंश का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

आदतन हो गया पैंथर, फिर से किया गोवंश का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

उदयपुर/ भाणदा. painther news खेरवाड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत भाणदा व सुलई की सीमा पर स्थित खलियापाड़ा गांव में इन दिनों पैंथर का आतंक बना हुआ है। पैंथर ने मंगलवार को एक और बैल का शिकार किया। इससे पहले उसने एक अन्य बाड़े में बंधे गोवंश को भी शिकार बनाने का प्रयास किया। आए दिन हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बावजूद वनविभाग की ओर से पैंथर को पकडऩे के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। कहने को पैंथर बीते 15 दिन से क्षेत्र में शिकार कर रहा है। इस बीच मंगलवार दोपहर को पैंथर ने दो गोवंश पर हमले किए। वहीं एक बैल को मार गिराया। ये बैल क्षेत्र निवासी नारायणलाल पुत्र मन्नालाल अहारी का बताया जा रहा है। वहीं कांतिलाल अहारी के गोवंश को घायल कर दिया। इससे पहले रामचंद्र अहारी, बादल अहारी, अशोक अहारी के एक-एक गोवंश को पैंथर निशाना बना चुका है। घटना की सूचना पर भाणदा सरपंच स्वरूपसिंह गरासिया एवं अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि उदयपुर संभाग के उदयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के साथ राजसमंद जिले में पैंथर की पर्याप्त उपलब्धता के बीच मवेशियों के शिकार की घटनाएं अक्सर आती हैं। painther news लेकिन, एक ही स्थान पर बार-बार शिकार करने वाले कम ही पैंथर सामने आते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो