जिला परिषद व पंचायत समितियों में 32 पोस्ट ग्रेजुएट तो 69 ग्रेजुएट सदस्य
जिला परिषद से लेकर पंचायत समितियों में हमारे नए

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. इस बार पंचायतीराज में जिला परिषद से लेकर पंचायत समितियों तक पढ़े लिखे जनप्रतिनिधियों की संख्या पहले से ज्यादा है। बड़ी बात यह है जिला प्रमुख से लेकर प्रधान व उप प्रधान की कुर्सी पर भी ग्रेजुएट व इससे ऊपर की शिक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि पहुंचे है।
जिला परिषद व पंचायत समिति दोनों में 407 सदस्यों में से 69 ग्रेजुएट, 32 पोस्ट ग्रेजुएट व 5 सदस्य ऐसे है जो प्रोफेशन की श्रेणी में है। जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार व उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली भी ग्रेजुएट पास है।
प्रधान व उप प्रधान की कुर्सी पर 10 ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट
गांवों से चुनकर पंचायत समिति में प्रधान व उप प्रधान की कुर्सी पर पहुंचे हमारे जनप्रतिनिधियों में इस बारे 40 में से 10 जने ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 9 जने बारहवीं पास है। पिछले पंचायत समिति चुनाव में सभी पंचायत समितियों में जो सदस्य चुनकर आए उनमें मात्र 3 पोस्ट ग्रेजुएट व 4 ग्रेजुएट ही थे जबकि इस बार तो प्रधान व उप प्रधान कुर्सी पर बैठे सदस्यों की संख्या ही 10 है।
पंचायत समितियों में सदस्यों की शिक्षा
श्रेणी... पंचायत समिति... जिला परिषद... कुल
कुल वार्ड सदस्य... 364... 43... 407
प्रोफेशनल... 05... 00... 05
पोस्ट ग्रेजुएट... 26... 06... 32
ग्रेजुएट ... 59... 10... 69
सीनियर सैकेंडरी ... 72... 09... 81
सैकेंडरी... 67... 10... 77
उच्च प्राथमिक... 43... 03... 46
प्राथमिक ... 29... 00... 29
साक्षर... 61... 04... 65
असाक्षर ... 02... 01... 03
प्रधान-उप प्रधान की शिक्षा एक नजर में
शिक्षा... प्रधान... उप प्रधान... कुल
पोस्ट ग्रेजुएट... 04... 01... 05
ग्रेजुएट... 03... 02... 05
बारहवीं... 06... 03... 09
सैकेंडरी... 04... 07... 11
आठवीं... 01... 02... 03
सातवीं... 00 01... 01
साक्षर... 02... 04... 06
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज