scriptमतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाता घनचक्कर | panchyat chunav | Patrika News

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाता घनचक्कर

locationउदयपुरPublished: Dec 09, 2019 01:43:23 am

Submitted by:

surendra rao

विधानसभा और पंचायत समिति क्षेत्र जिनका अलग, उन्हें फिर देखना पड़ रहा हैनाम मावली विधानसभा के गिर्वा और बडग़ांव पंस में सबसे ज्यादा दिक्कत पंचायतीराज चुनाव

panchyat chunav

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाता घनचक्कर

उदयपुर.पंचायतीराज चुनाव नजदीक है। एेसे में निर्वाचन विभाग की ओर से रविवार को बूथ पर नाम जोडऩे-हटाने के लिए शिविर लगवाया। इसमें अधिकांश उन बूथ पर मतदाता परेशान नजर आया, जिनका विधानसभा और पंचायत समिति क्षेत्र अलग अलग है। सबसे ज्यादा परेशानी मावली क्षेत्र के उन पंचायतों को आई जिनका विधानसभा क्षेत्र तो मावली पड़ता है जबकि पंचायत समिति गिर्वा और बडग़ांव लगती है। इनमें रहने वाले कई लोगों के नाम पूर्व में प्रपत्र ६ से जोड़े गए लेकिन जो सूचियां जिला परिषद की ओर से बीएलओ को दी गई उनमें वह नाम नहीं मिल रहे हैं। एेसे में उनसे रविवार को पपत्र-१ भरवाकर पुन: नाम जोडऩे की कवायद करनी पड़ी। अधिकांश जगह जागरूक मतदाताओं ने यह सूची टटोल ली तो नाम नहीं मिलने पर उन्होंने दोबारा नाम जुड़वाने की कार्रवाई की, लेकिन जिनको यह लग रहा है कि उन्होंने विधानसभा व लोकसभा में वोड डाला है तो उनके साथ पंचायत चुनाव मे परेशानी हो सकती है। बीएलओ खुद भी परेशान है कि उन्हें किस आधार पर काम करना है। बीएलओ प्रवीण कुमार दक ने बताया कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उनको सूचना करके दोबारा से प्रपत्र भरवाकर सूचना आगे भेज रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो