script

फूड पोइजनिंग मामले में लिए पनीर व दाल के नमूने

locationउदयपुरPublished: Jun 02, 2019 12:52:35 pm

हरिवेदास रेंस्टोरेंट में गत दिनों भोजन करने के बाद फूड पोइजनिंग से बीमार हुए चिकित्सक

हरिवेदास रेंस्टोरेंट में गत दिनों भोजन करने के बाद फूड पोइजनिंग से बीमार हुए चिकित्सक

हरिवेदास रेंस्टोरेंट में गत दिनों भोजन करने के बाद फूड पोइजनिंग से बीमार हुए चिकित्सक

भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. शहर के हरिवेदास रेंस्टोरेंट में गत दिनों भोजन करने के बाद फूड पोइजनिंग से बीमार हुए चिकित्सकों का उपचार जारी है। इस बीच शनिवार को खाद्य सुरक्षा दल ने रेंस्टोरेंट में खाद्य सामग्री के नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि रेस्टोरेंट से पनीर व दाल के नमूने लिए गए। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एमबी हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग से ४१ चिकित्सक भोजन के लिए इस रेस्टोरेंट में गए थे। फूड पोइजनिंग से १७ चिकित्सक गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, जिसमें से चार चिकित्सकों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया था।
७२ में से १२ नमूने जांच में फेल

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गत दिनों करीब ७२ नमूने लिए गए थे। इनमें से करीब ६० का परिणाम आ चुका है जिनमें से १२ फेल हो गए हैं। इसमें से दो नमूने अनसेफ पाए गए हैं, जिनमें से सरसों तेल का नमूना अनिल बासमती धानमंडी से लिया गया था, जबकि घी का नमूना भुवाणा की साईं डेयरी से लिया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो