scriptहर रात वो न‍िकलता है शि‍कार पर और कइयों को उतार चुका है मौत के घाट, दहशत में हैं यहां के लोग | Panther Attack In Bhanda, Udaipur | Patrika News

हर रात वो न‍िकलता है शि‍कार पर और कइयों को उतार चुका है मौत के घाट, दहशत में हैं यहां के लोग

locationउदयपुरPublished: Sep 25, 2019 12:04:37 pm

Submitted by:

madhulika singh

खेरवाड़़ा़ उपखण्ड के गांवों में आए दिन पैैंथर के हमले से परेशान हैंं ग्रामीण, रोज करता है शिकार

panther attack

उदयपुर में पैंथर से लोगेां में दशहत File Picture

भाणदा. खेरवाड़़ा़ उपखण्ड के ग्राम पंचायत भाणदा व सुलई सीमा पर स्थित खलियापाड़ा गांंव के लोग दहशत में हैंं। अब तक पैैंथर गांंव में कई पशुओं को शिकार बना चुका है। ग्रामीण इसके डर से पशुओं को चराने भी लेकर नहीं जा पा रहे हैंं। ग्रामीणों का कहना है कि पैैंथर दिन में भी गांंव की ओर आ जाता है और पशुओं को देखते ही शिकार कर लेता है। गांंव के कई परिवार के पशुओं को शिकार कर चुका है। जानकारी के अनुसार, 15 दिन के अन्तर्गत गांंव के रामचन्द्र अहारी, बादल अहारी,अशोक अहारी के एक-एक गाय का बछड़ा व 7 बकरि‍यों का शिकार कर चुका है। इसी प्रकार मंगलवार को दोपहर लगभग 3 बजे 1 गाय व 1 बैल का शिकार कर लिया। जिसमें नारायण लाल अहारी के बैल को मार गिराया और कान्तिलाल अहारी की गाय पर हमला कर घायल कर दि‍या । ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा रखवा कर पैैंथर को पकड़़ने का आग्रह किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो