उदयपुर

खेत पर रखवाली कर रहे लोगों पर पैंथर ने दिनदहाड़े किया हमला

(two injured)दो घायलघर की तरफ भाग कर बचाई

उदयपुरSep 15, 2019 / 02:00 am

surendra rao

खेत पर रखवाली कर रहे लोगों पर पैंथर ने दिनदहाड़े किया हमला

उदयपुर.अदवास .सराड़ा उपखण्ड क्षेत्र के पलोदड़ा गांव के के्रसर प्लान्ट के पास खेत की रखवाली कर रहे और बकरियां चरा रहे लोगों पर पैंंथर ने दिन दहाड़े हमला बोल दिया। लोगों ने घर की तरफ भाग कर जान बचाई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर पैंथर को वन क्षेत्र में खदेड़ा। इस दौरान स्वयं को बचाने के प्रयास में पैंथर के नाखून लगने से लालू पुत्र भेरा मीणा व प्रभु पुत्र धन्ना मीणा लहूलुहान होकर घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें पलोदड़ा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया। सूचना पर सराड़ा रेन्जर सुरेन्द्र सिंह, पलोदड़ा वनपाल तगाराम व स्टाफ मौके पर पहुंचा व घायलों व परिजनों से मिलकर क्षेत्र में पैंथर की हलचल के बारे में जानकारी लेकर पैंथर के पगमार्ग देखे और मौकापर्चा बनाया।
ग्रामीणों ने जताया रोष
घायल लोगों को देखने पहुंची सरपंच अनिता देवी मीणा, लक्ष्मण मीणा व ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारीयो के समक्ष रोष जताते हुए बताया कि एक माह से पलोदड़ा क्षेत्र में लगातार पैंथर दस्तक दे रहा है और प्रतिदिन बकरियों के झुण्ड पर हमला बोल कर बकरियों का शिकार कर रहा है। अब पैंथर बेखौफ होकर लोगों पर हमले कर रहा हैं और वन विभाग ने चुप्पी साध रखी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायलों के परिजनों को मुआवजा दिलाने व क्षेत्र में शीघ्र पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडऩे की मांग की है।

Home / Udaipur / खेत पर रखवाली कर रहे लोगों पर पैंथर ने दिनदहाड़े किया हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.