script

पिंजरे में बांधा बकरा, फिर भी पैंथर नहीं आया पकड़ में

locationउदयपुरPublished: Feb 21, 2020 02:16:43 pm

Submitted by:

madhulika singh

काले हिरणों के शिकार के बाद वन विभाग ने पार्क की चारदीवारी में मंगलवार को दो पिंजरे लगाए।

panther_photo.jpg
उदयपुर. पैंथर को पकडऩे के लिए सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिंजरा लगवाए जाने के बावजूद वह पकड़ में नहीं आया। सोमवार रात काले हिरणों के शिकार के बाद वन विभाग ने पार्क की चारदीवारी में मंगलवार को दो पिंजरे लगाए। एक पिंजरें में बकरा बांधा गया, जबकि दूसरे में मांस रखा गया। दो दिन बाद भी पैंथर ने दुबारा काले हिरणों के एनक्लोजर की और रुख नहीं किया। वन विभाग के कार्मिक लगातार पैंथर पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन पैंथर की गतिविधियां फिर से पार्क की तरफ नहीं दिखी। हादसे के बाद 4-5 वनकर्मी रातभर बायोलॉजिकल पार्क में गश्त कर रहे हैं।
सूने मकान से जेवर व नकदी चोरी

उदयपुर. गोवद्र्धन विलास थाना क्षेत्र के नेला गांव में चोर एक सूने मकान से सोने चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए। सेक्टर-14 निवासी दुर्गा पत्नी सोहनलाल मीणा ने बताया कि उसके ससुर की मौत पर गमी होने से वह 18 फरवरी को परिवार सहित ऋषभदेव के बिलख गई थी। बुधवार को लौटी तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर सारा सामान अस्त व्यस्त मिले। चोर मकान में अलमारी से में सोने का नेकलेस, सात अंंगूठी, चेन व डेढ़ किलो चांदी के जेवर तथा 70 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। परिजनों ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी।

ट्रेंडिंग वीडियो