scriptपैंथर ने काटा है…कोई तो देख लो | Panther has cut ... Look at someone | Patrika News
उदयपुर

पैंथर ने काटा है…कोई तो देख लो

– घायल बुजुर्ग के परिजनों का उपचार में लापरवाही का आरोप

उदयपुरJun 05, 2019 / 01:11 pm

Bhuvnesh

महाराणा भूपाल हॉस्पिटल

महाराणा भूपाल हॉस्पिटल

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती पैंथर के हमले से घायल बुजुर्ग के परिजनों ने चिकित्सालय स्टाफ पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिले के कोल्यारी फले में बीती रात घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग पर पैंथर ने हमला कर दिया था। परिजन उसे तड़के ४ बजे भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
किसान नेता बीएम छानवाल ने बताया कि पैंथर के हमले से ६० वर्षीय बुजुर्ग मावा पुत्र लालुराम के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म हो गए हैं। वार्ड १२० में बिस्तर संख्या १० पर उन्हें भर्ती करवाया गया है। मरीज का शाम तक केवल प्राथमिक उपचार किया गया है। न कोई जांच की गई और ना ही विशेष सार-संभाल। मरीज के बेटे गोपाल ने बताया कि एक बोतल चढ़ाने के बाद कोई चिकित्सक देखने तक नहीं आया।
—-

कलक्टर से गुहार

परिजनों ने मरीज मावा के लिए जिला कलक्टर आनन्दी से गुहार की है। परिजनों का कहना है कि रात को पैंथर का हमला हुआ था, लेकिन अभी तक कोई वन विभाग से जानकारी तक लेने नहीं पहुंचा। परिजनों ने पत्र में उल्लेख किया पैंथर ने कई बार हमला कर बकरियों को उठाया है, लेकिन अभी तक वन विभाग की ओर से कोई मदद नहीं मिली है।
—-
डॉक्टर बोले ‘कई दिनों से नहीं नहाए हमÓ
– गर्मी में पानी के लिए त्रस्त हैं रेजिडेंट
– लिखा पत्र कि हालात सुधारों नहीं तो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो