scriptबाहर गांवों में घूम लिया पैंथर, अब इस गांव की बारी | Panther movement in the village | Patrika News

बाहर गांवों में घूम लिया पैंथर, अब इस गांव की बारी

locationउदयपुरPublished: Aug 10, 2019 02:57:57 am

Submitted by:

Pankaj

दहशत कायम, अब नेतावला में दिखा पैंथर, खेतों पर जाने से भी कतराने लगे ग्रामीण

panther-movement-in-the-village

बाहर गांवों में घूम लिया पैंथर, अब इस गांव की बारी

भटेवर . किकावास में पैंथर के गोवंश का शिकार करने के बाद अब नेतावला गांव में भी पैंथर की हलचल देखी गई। वन विभाग के देबारी उदयपुर, भीण्डर वन नाका की टीम पैंथर की तलाश में जुटी रही।
टीम ने शुक्रवार को किकावास सहित आसपास के गांवों में खेतों, नहर के आसपाास सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन बारिश के चलते सफलता नहीं मिली। इसी बीच नेतावला से सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सोमेश्वर त्रिवेदी, वनकर्मी मांगीलाल डांगी नेतावला पहुंचे। वन अधिकारियों ने बताया कि सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
अब ड्रॉन कैमरे एवं मचान बना कर ढूंढेंगे
परसाद वन नाका क्षेत्र अन्तर्गत चणावदा के आईला फला में पैंथर के हमले की घटना के चौथे दिन भी पैंथर को पकडऩे में सफलता नहीं मिल पाई। विभाग के करीब 100 वनरक्षक तेज बारिश में भी पैंथर को ढूंढने निकाले। जिला वन्य अधिकारी ने बताया कि तेज बारिश होने से थोड़ी मुश्किलें बढ़ रही है लेकिन हमारे प्रयास जरूर रंग लाएंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो