panther attack news : पैंथर का खौफ, दहशत में ग्रामीण
खेत में किया गाय का शिकार, हल्ला करने पर भाग छूटा पैंथर
उदयपुर
Published: March 05, 2022 03:54:59 am
उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के गोदाणा गांव में गुरुवार देर रात्रि को पैंथर ने एक गाय का शिकार किया। जिससे ग्रामीणों में खौफ है। गोदाणा निवासी मदनलाल लोहार के खेत पर गाय बंधी हुई थी, गुरुवार रात्रि में पैंथर ने गाय पर हमला कर दिया। रात्रि को गाय के रांभने की आवाज सुनकर खेत मालिक गाय को देखने मौके पर पहुंचा, हो हल्ला करने से पैंथर मौके से भाग गया। खेत मालिक ने घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी। गाय पर पैंथर के हमले की खबर से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने तीन चार दिन पूर्व भी पैंथर की चहलकदमी देखी थी एवं गाय के शिकार के बाद गांव में पैंथर के पग मार्क मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
भूख व बुखार से पीडि़त पैंथर शावक को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
देलवाड़ा. भूख व बुखार से पीडि़त एक मादा पैंथर को शुक्रवार को कालीवास में राजमार्ग किनारे खेतों में भटकते हुए वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के फोरलेन पर कालीवास की तंतेला बस्ती के खेतों में असहाय घूम रहे पैंथर की सूचना पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। लोगों की भीड़ जुटने से पैंथर और घबरा गया तथा खेतों में इधर-उधर दौड़ लगाने लगा। शारीरिक रूप से अक्षमता की वजह से खेतों की दीवार फांदने में असमर्थ रहा। पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया और वन विभाग को सूचित किया। टीम ने पैंथर को रेस्क्यू कर उदयपुर के जंतुआलय में स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया। रैंजर इस्माइल ने बताया कि पैंथर शावक मादा है और उसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष है। उन्होंने बताया कि पैंथर काफी दिनों से भूखी और बुखार से पीडि़त है।
इधर, बछड़ी का शिकार
सिन्दु. पैंथर का आतंक क्षेत्र में बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। गुरुवार रात आयतामंड बावजी मंदिर परिसर के पीछे आबादी क्षेत्र के पास काडा की भागल (डांगी बस्ती) में सोहनलाल डांगी के बाड़े में बछडी़ का शिकार कर लिया। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही बीड़े व जंगल होने से पैंथर का आना-जाना बना रहता है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से पैंथर को पकडऩे के लिए लिए ङ्क्षपजरा लगाने की मांग की है।

पैंथर का खौफ, दहशत में ग्रामीण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
