scriptपैंथर का आतंक बरकरार | Panther's terror persists | Patrika News

पैंथर का आतंक बरकरार

locationउदयपुरPublished: May 24, 2020 05:43:54 pm

Submitted by:

surendra rao

बछड़े का शिकार

Panther's terror persists

पैंथर का आतंक बरकरार

उदयपुर. मावली तहसील क्षेत्र की साकरोदा ग्राम पंचायत में इन दिनों पैंथर का आतंक बरकरार है। विगत 2 दिनों में यहां पैंथर द्वारा 2 गाय के बछड़ों का शिकार किया जा चुका है। जिससे इन दिनों ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भाजपा युवा मण्डल के उपाध्यक्ष गिरिराज पालीवाल ने बताया कि एक दिन पूर्व ही पैंथर के द्वारा विद्यालय के समीप स्थित बालू प्रजापत के फॉर्म हाउस पर गाय के बछड़े का शिकार कर दिया गया था। इसके बाद शुक्रवार को भी पैंथर ने देर रात्रि दस्तक देकर बाबूलाल गुर्जर की गाय के बछड़े का शिकार कर दिया। जैसे ही सूचना ग्रामीणों तक पहुंची। दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 5 दिनों से गांव में पैंथर की देर रात्रि को आवाजाही रहती है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी। साथ ही गांव में एक पिंजरा लगाने की भी मांग की है।
11 माह से फरार स्थायी वांरटी गिरफ्तार

पारसोला. थाना क्षेत्र के ११ माह से फरार स्थायी वांरटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी मोहनसिंह चन्द्रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन मे वांछित अपराधियो एंव स्थायी वारंटी की धरपकड़ के लिए पूरे जिले मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोविड़ १९ की नाकाबंदी एंव स्पेशल एक्ट में कार्रवाई के तहत महुड़ी खेड़ा जाखम नदी पुलिया के पास हैड़ कांस्टेबल कालूराम मीणा ने फरार आरोपी बाबूलाल उर्फ बाबरीया मीणा पुत्र रोडीया मीणा निवासी सेमलातलाई को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो