scriptपैंथर की तलाश, लगाया पिंजरा | Panther search, cage installed | Patrika News

पैंथर की तलाश, लगाया पिंजरा

locationउदयपुरPublished: Jul 06, 2021 06:54:08 pm

Submitted by:

surendra rao

विधायक ने घायल की पूछी कुशलक्षेम

Panther search, cage installed

पैंथर की तलाश, लगाया पिंजरा

गींगला. (उदयपुर). कुराबड़ पंचायत समिति क्षेत्र की झामरकोटडा ग्राम पंचायत के पारोला गांव के बंदूका फ ला में रविवार शाम को पैंथर के हमले से घायल किसान को मिलने सोमवार को उदयपुर एमबी चिकित्सालय में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और कुशलक्षेम पूछ कर बेहतर चिकि त्सा करने को चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। वहीं वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पैंथर को पकडऩे को कहा गया। इधर, वन विभाग की टीम सोमवार को क्षेत्र में पहुंची और सघन तलाशी की गई लेकिन पैंथर नहीं दिखा। हालांकि देर शाम को पिंजरा लगाकर एक टीम की तैनातगी कर दी गई है। गौरतलब है कि रविवार शाम को बाबरू पुत्र लखमा मीणा खेत पर फ सल की रखवाली करने गया तभी पैंथर ने पहले गाय का शिकार किया और उसके बाद किसान पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उदयपुर ग्रामीण विधायक फ ूल सिंह मीणा, पूर्व गिर्वा प्रधान तख्त सिंह शक्तावत, कुराबड़ उपप्रधान भेरूलाल मीणा, लालूराम आदि अस्पताल पहुंचे और कुशलक्षेम पूछते हुए परिवारजनों से बात कर सहयोग का आश्वासन दिया गया। बताया कि पैंथर ने किसान के हाथ, पैर सहित कई जगहों पर पंजे मारने से लहुलूहान कर दिया था। हालांकि हालत में सुधार है।
क्षेत्र में ग्रामीण भयभीत
पैंथर के किसान पर हमले के बाद झामरकोटडा, पारोला क्षेत्र में ग्रामीण भयभीत होने लगे। पैंथर को पकडने की मांग करने लगे और खेतों की ओर जाने से भी कतराने लगे। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल सहित आसपास क्षेत्र में सघन तलाशी ली। एसीएफ सुशील सैनी ने बताया कि देर शाम को पिंजरा लगा दिया है और एक टीम २४ घंटे तैनात है। लोगों को भी सर्तक रहने को कहा है। वहीं आवश्यकता पड़ी तो केवड़ा से टक्यूलाइज टीम को भी भेजा जाएगा। इधर विधायक मीणा ने अधिकारियों से कहा कि ड्रोन लगाकर निरीक्षण कर तलाश करके पकड़ा जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो