पुलिस गश्त में सड़क पर बैठा दिखा पैंथर
रोशनी से झाडिय़ों में छिप गया

घासा. (उदयपुर).घासा थाना पुलिस की ओर से रात्रिकालीन गश्त करते समय सड़क पर पैंथर बैठा दिखा। हेड कास्टेबल सुरेश दास मय टीम घासा से रात्रि गश्त के लिए निकले। गश्ती दल पलाना से भानसोल गढवाडा की और जा रहा था। इस बीच भानसोल गढवाडा सड़क पर पैंथर स्वछन्द बैठा हुआ था। गाड़ी की रोशनी से पैंथर सड़क किनारे झाडिय़ों में छिप गया। पुलिस ने रोशनी व डंडे व आवाज करते हुए पैंथर को जंगल की और भगाया।
.........................
इधर, बेड़वास में पैंथर, शोर मचाकर बचाई जान
उदयपुर. शहर के बेड़वास स्थित आशापुरा माताजी मंदिर से डांगियों की पचोली जाने वाले रास्ते पर एक घर के पास रविवार शाम को पैंथर एक महिला व युवक की तरफ दौड़ा लेकिन शोर मचने से भाग निकला। क्षेत्रवासी दीपक माली ने बताया कि शाम करीब ६.३० बजे जब वह अपनी मां के साथ घर पहुंचा तो देखा कि फाटक के पास पैंथर था। वे संभलते उससे पहले पैंथर उनकी तरफ दौड़ा लेकिन उन्होंने और बाड़े में खड़े एक अन्य व्यक्ति ने शोर मचाया तो वह पास से भाग निकला। दीपक ने बताया कि रविवार तड़के भी पैंथर देखा गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज