scriptखेरोदा में पैंथर के पगमार्क मिलने से लोगों में दशहत | Panther'sfoot step | Patrika News

खेरोदा में पैंथर के पगमार्क मिलने से लोगों में दशहत

locationउदयपुरPublished: Aug 19, 2019 02:35:14 am

Submitted by:

surendra rao

(Panther movement)
पैंथर की आवाजाही

Panther'sfoot step

खेरोदा में पैंथर के पगमार्क मिलने से लोगों में दशहत

उदयपुर. खेरोदा .विगत कई दिनों से क्षेत्र व आसपास के गांवों में पैंथर (panther)की आवाजाही (movement)हो रही है। रविवार को खेरोदा रेलवे स्टेशन व गुलाबनगर क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास खेतों में पैंथर के पदचिन्ह (foot step )मिले। जिससे दिनभर लोगों में दशहत (fear)रही। ग्रामीणों ने वन विभाग (forest department)के अधिकारियों (officers)को सूचित (information)किया। वनपाल शंकर लाल मेनारिया मय टीम ने मौके का मुआना किया। वनपाल ने बताया कि पैंथर के पैरों के निशान पाए गए हैं। मौके पर खेरोदा सरपंच दिनेश जणवा, रतनलाल मेनारिया, सुनील कुकड़ा, राजेन्द्र पोखरना, मुकेश डांगी, सूरजमल मेनारिया आदि थे।
चोरबावड़ी में पैंथर का आतंक: गोगुंदा. क्षेत्र के चोरबावड़ी में पैंथर के आतंक से ग्रामीण परेशान है। पैंथर आए दिन पशुओं का शिकार कर रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणो ने बताया कि प्रंैथर पिछले कई दिनों से घरों मे बंधे पशुओं का शिकार कर रहा है। रविवार को गेहरीलाल गमेती के घर में बंधी बकरी को मार दिया। निकट ही गेहरीलाल का परिवार भी सो रहा था। हो हल्ला करने पर पैंथर भाग गया। वन विभाग को सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पैंथर से लोग भयभीत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो