script20 द‍िनों में 3 इंंसानों काेे श‍िकार बनाने वाला पैंथर आखिर आया श‍िकंजे में, ट्रेंकुलाइज कर भेजा सज्‍जनगढ़ बायो पार्क | Panther tranquilize By Forest Department Team, Udaipur | Patrika News

20 द‍िनों में 3 इंंसानों काेे श‍िकार बनाने वाला पैंथर आखिर आया श‍िकंजे में, ट्रेंकुलाइज कर भेजा सज्‍जनगढ़ बायो पार्क

locationउदयपुरPublished: Aug 14, 2019 05:01:27 pm

Submitted by:

madhulika singh

पैैंथर को बुधवार काेे टीम ने ट्रेंक्‍यूलाइज Panther Tranquilize कर ल‍िया, उसेे लेकर उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क sajjangarh biological park udaipur केे ल‍िए टीमें रवाना हो गईं।

panther

20 द‍िनों में 3 इंंसानों काेे श‍िकार बनाने वाला पैंथर आखिर आया श‍िकंजे में, ट्रेंकुलाइज कर भेजा सज्‍जनगढ़ बायो पार्क

उदयपुर. जिले के परसाद क्षेत्र में पिछले 20 दिनों से जो पैंथर इंसानोंं का शिकार कर रहा था , वह आखिरकार वन विभाग Udaipur forest department के श‍िकंजे मेें आ गया। पैैंथर को बुधवार काेे टीम ने ट्रेंक्‍यूलाइज Panther Tranquilize कर ल‍िया। पैंथर को पकड़नेे के ल‍िए बड़ी तादाद में वन विभाग की टीमों को मौके पर लगाया गया था। पैंथर को लेकर उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क sajjangarh biological park udaipur केे ल‍िए टीमें रवाना हो गईं।
जिले के परसाद वन क्षेत्र में पडूणा के वांदरफला गांव में मंगलवार को पैंथर ने एक बालिका का शिकार कर दिया था। पिछले 20 दिनों में इस क्षेत्र में पैंथर द्वारा 3 इंसानों का शिकार करने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। समझाइश करने आए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर पथराव कर दिया। सडक़ व पहाड़ों पर से पत्थर आने से पुलिस को मजबूरन पीछे हटना पड़ा। पथराव में एएसपी, तीन थानेदार सहित कइयों को चोटें पहुंची। इधर, करीब छह घंटे तक जाम में फंसे सैकड़ों लोग वहां परेशान रहे। पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला लेकिन अनजान रास्तों के कारण काफी परेशानी हुई। रात कलक्टर आनंदी व एसपी कैलाशचंद बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो