हाथी, घोड़े या विंटेज कार में नहीं बल्कि इस शाही अंदाज में बारात लेकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे राघव
उदयपुरPublished: Sep 16, 2023 03:42:06 pm
24 सितंबर को होटल ताज लेक पैलेस से होटल लीला तक नाव से पहुंचेगी बारात, ऐसा पहला मौका जब शाही गणगौर बोट में निकाली जाएगी सेलिब्रिटी की बारात


,,
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग अभी से देश-दुनिया में सुर्खियों में बनी हुई है। पहले उनका रिसेप्शन कार्ड और फिर वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ऐसे में उनकी शादी को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। वहीं, जब राघव बारात लेकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे तो घोड़े, हाथी या विंटेज कार में सवार नहीं होंगे बल्कि वे बोट (नाव) लेकर पहुंचेंगे। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर की मशहूर शाही गणगौर बोट में ये बारात निकाली जाएगी। अगर ऐसा होता है तो ये ऐसा पहला मौका होगा, जब किसी सेलिब्रिटी की बारात के लिए शाही गणगौर बोट का उपयोग होगा।