उदयपुरPublished: Sep 24, 2023 08:40:15 am
Kirti Verma
Parineeti Raghav Wedding:बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा रविवार को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। राघव के सिर पर सेहरा बंधेगा तो वे बारात लेकर लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंचेंगे।
उदयपुर . Parineeti Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा रविवार को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। राघव के सिर पर सेहरा बंधेगा तो वे बारात लेकर लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंचेंगे। वहीं, वरमाला के बाद सात फेरे होंगे। इससे पूर्व शनिवार को कई वैवाहिक रस्में हुई। साथ ही मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी रहा। इनमें आप नेता संजय सिंह, राजनेता संजीव अरोड़ा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, नेता विक्रमजीतसिंह साहनी, बिजनेसमैन अशोक मित्तल, ब्रह्मकुमारी की बीके शिवानी, डीजे सुमित आदि शादी में शरीक होने उदयपुर पहुंचे। वहीं, राघव व परिणीति के परिवार के कई अन्य सदस्य भी पहुंचे। गौरतलब है कि शादी में परिणीति की बहन और स्टार प्रियंका चोपड़ा के आने की भी संभावना थी लेकिन वे वर्क कमिटमेंट्स के कारण अब तक नहीं आ पाई । उन्होंने छोटी बहन के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामना पोस्ट किया।