उदयपुरPublished: Sep 16, 2023 02:20:30 pm
Nupur Sharma
Paryushan Mahaparva 2023: सवीना खेड़ा में स्थित पार्श्वनाथ भगवान का मंदिर अतिप्राचीन है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर। Paryushan Mahaparva 2023: सवीना खेड़ा में स्थित पार्श्वनाथ भगवान का मंदिर अतिप्राचीन है। यह मंदिर बांसवाड़ा की ओर जाने वाले मुख्य सड़क के दाहिनी ओर करीब 100 मीटर अंदर बना हुआ है। यह पार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों में से एक है। इस मंदिर की निर्माण कला और बनावट को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मंदिर लगभग 2000 साल पुराना हो, लेकिन मंदिर पर ऐसा कोई शिलालेख नहीं है, जिसके आधार पर निश्चित समय का उल्लेख किया जा सके। इस शिखरबंद मंदिर में प्रवेश करते समय दोनों ओर हाथी बने हुए हैं।