script

क्षीरसागर से जल लाकर भगवान का किया जलाभिषेक, पयुर्षण पर्व के तहत जिनालयों में हुए धार्मिक आयोजन

locationउदयपुरPublished: Sep 24, 2018 04:16:36 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

paryushan parva

क्षीरसागर से जल लाकर भगवान का किया जलाभिषेक, पयुर्षण पर्व के तहत जिनालयों में हुए धार्मिक आयोजन

उदयपुर. दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में हुमड़ भवन में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस मनाया गया। सुबह श्रीजी का अभिषेेक एवं शांतिधारा हुई। समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी पर वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया। भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। इस मौके पर 108 हवन कुण्डों में आहुतियां दी गई और चारित्र शुद्धि विधान हुआ। अपराह्न में श्रीजी की शोभा एवं कलश यात्रा धानमंडी से गणगौर घाट तक निकली गई। धर्मभा में मुनि धर्मभूषण ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि हमारी आत्मा ही ब्रह्म है और उस ब्रह्मरूपी आत्मा में चर्या करना ही ब्रह्मचर्य है। शाम को प्रतिक्रमण, गुरु भक्ति एवं मंगल आरती के कार्यक्रम हुए। जैन जागृति महिला मंच के तत्वावधान में भक्ति संध्या हुई।
पूजन व कलश
दिगम्बर जैन खंडेलवाल तेरहपंथ समाज सन्मति भवन मंडी की नाल स्थित जिन मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर पूजन व कलश कार्यक्रम के आयोजन हुए। समाज अध्यक्ष अरुण शाह ने बताया कि उपवास करने वाले राजकुमार शाह, हरीश गदिया व विनोद शाह, पदमा शाह, विकास शाह व रितेश सोनी का मंगलवार को बहुमान होगा। इसी दिन जुलूस के तौर पर गंगु कुंड से कलश भरकर समाजजन मंदिर जाएंगे और श्रीजी का अभिषेक करेंगे। क्षमावाणी भी होगी। १०वीं व १२वीं में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। सचिव कैलाश जैन ने बताया कि हुकमीचंद शाह ने प्रवचन दिए। अनिल वेद,विनय शाह, सुरेश गदिया, राकेश सोनी सहित अन्य मौजूद थे।
कलश की शोभायात्रा
दिगम्बर जैन धर्म प्रभावना समिति के सचिव शशिकांत शाह ने बताया कि धानमंडी से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में मंडी की नाल से नरसिंहपुरा समाज के महावीर जिनालय, खंडेलवाल समाज के शांतिनाथ मंदिर व पारसनाथ मंदिर से जुड़े धर्मप्रेमी पिछोला से अभिषेक का जल लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। चोखला बाजार में चित्तौड़ा समाज के शीतल नाथ मंदिरए बड़ाबाजार से नागदा, हुमड़ व नरसिंहपुरा समाज के तीन मंदिर, घंटाघर से रावजी हाटा स्थित जूना मंदिर व शिखर मंदिर के धर्मप्रेमी आगे जाकर शामिल हुए। इस जल से भगवान का जलाभिषेक हुआ।
स्वर्ण कलश का दान
श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हिरणमगरी सेक्टर 4 में सुबह के समय समाज के लोगों ने मंदिर जी में श्रीजी की शान्तिधारा स्वर्ण कलश के लिए बढ़ चढ़कर दान दिया । प्रवक्ता मुकेश पाण्ड्या ने बताया कि शाम 4 बजे समाज घट यात्रा में शामिल धर्मावलम्बियों ने क्षीर सागर के जल से पूजा अर्चना की।
जैन मंदिर लकडवास
आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लकडवास में उत्तम ब्रह्मचर्य पर व्याख्यान देते हुए समाज के मिठालाल जैन व वक्ता डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने उत्तम ब्रह्मचर्य पर पर व्याख्यान दिए। सोमवार को सकल समाज की ओर से राउमावि लकड़वास में ३.३० बजे अहिंसा शाकाहार वर्तमान परिप्रेक्ष्य विषय पर व्याख्यान होगा। पाश्र्व सेवा समिति संयोजक भैरूलाल जैन ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लकड़वास में आदिनाथ शोभायात्रा का आयोजन होगा।
READ MORE : संघ का प्रयास है कि दुग्ध उत्पादकोंं को उनके दूध का समय-समय पर उचित मूल्य मिले : पटेल

भक्तामर स्त्रोत पाठ
चित्रकूट नगर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जलाभिषेक, शांतिधारा व पूजा के बाद आदिनाथ दिगम्बर जैन महिला मंडल एवं आदिनाथ दिगम्बर युवा मंच के सान्निध्य में चित्रकुट नगर संस्थान परिसर में संयोजक अनिल बाकलीवाल के संयोजन में भक्तामर स्त्रोत पाठ हुआ।
युवा भूला संस्कार
पाश्र्वनाथ क्रांति युवा संस्थान सेक्टर ४ में रविवार को आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए पंडित संजय सरस ने कहा कि वर्तमान के फैशन के दौर में युवा उसके संस्कारों को भूलता जा रहा है। शाम को प्रतिक्रमण का आयोजन हुआ।
भगवान के सामने सब समान
महाप्रज्ञ विहार में आचार्य शिवमुनि ने धर्मसभा को संबोधित कर कहा कि भगवान महावीर स्वामी के सामने छोटा, बड़ा, गरीब अमीर, ऊंच और नीच को भेदभाव नहीं था। वह सिद्धपुरुष के साथ आत्मज्ञानी थे। उन्होंने ही हमें जीवन के सूत्र दिए। साथ ही देह व आत्मा के अलग-अलग होने की बात कही। युवाचार्य महेंद्र ऋषि ने सत्य एवं ईमानदारी की राह में अड़चनें होने की बात कहते हुए कहा कि सच्चे इंसान के साथ हमेशा परमात्मा रहता है। चातुर्मास संयोजक वीरेंद्र डांगी ने भी विचार व्यक्त किए।
आत्मा को तड़पाता है सांसारिक राग
हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित शांतिसोमचन्द्र सुरि आराधना भवन में प्रवचनकार शास्त्रतिलक विजय की निश्रा में भगवान की रथयात्रा को नगर भ्रमण कराया गया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि ने कहा कि जहर पीने वाला पहले तड़पता है। संसार का राज भी आत्मा को तड़पाता है। बाद में अनंतकाल तक मारता है।
संगोष्ठी में बोले वक्ता
अणुव्रत समिति की ओर से विज्ञान समिति भवन, अशोक नगर में अणुव्रत हमें जीवन जीने के लिए प्रेरणा देते हैं विषयक संगोष्ठी का चैन्नई निवासी प्यारेलाल पितलिया की उपस्थिति में आयोजन हुआ। शुभारंभ समिति अध्यक्ष गणेश डागलिया व अन्य ने किया। अध्यक्षता समिति संस्थापक डॉ. केएल कोठारी ने की।

ट्रेंडिंग वीडियो