नवंबर में अब तक का सबसे अधिक फुटफॉल, 1 लाख 44 हजार से अधिक ने किया हवाई सफर
उदयपुरPublished: Dec 04, 2022 09:41:24 pm
Udaipur Airport उदयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा यात्री भार, दो साल की तुलना में यात्रियों की संख्या रही ज्यादा, विंटर शेड्यूल में कई अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने से मिला फायदा


,,
Udaipur Airport महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में पिछले दो सालों की तुलना में नवंबर माह में काफी इजाफा हुआ है। वहीं, विंटर शेड्यूल में कई उड़़ानें भी बढ़ी हैं। उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर माह जारी होने वाले आंकड़ों में सामने आया है कि इस साल नवंबर माह में 1 लाख 44 हजार 586 यात्रियों ने सफर किया है जबकि अक्टूबर माह में 1 लाख 3,154 यात्रियों ने हवाई सफर किया था। वहीं, 2021 नवंबर माह में यात्री भार 1,25615 और 2020 में ये 53549 रहा था।