scriptयात्रियों की मिलेगी सुविधा | Passengers will get facility | Patrika News

यात्रियों की मिलेगी सुविधा

locationउदयपुरPublished: Oct 19, 2020 05:43:11 pm

Submitted by:

surendra rao

उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन 24 से

यात्रियों की मिलेगी सुविधा

यात्रियों की मिलेगी सुविधा

उदयपुर. रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवाएं शुरू की है। गाड़ी संख्या ०९६०१ उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी २४ अक्टूबर से २८ नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या ०९६०२ न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर २६ अक्टूबर से ३० नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। कोविड-१९ को देखते हुए टे्रन में आरक्षित श्रेणी के डिब्बे रहेंगे। यात्रियों को कोविड-१९ से संबंधित सभी प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस आदि की पालना करनी होगी। गौरतलब है कि वर्तमान में उदयपुर सिटी से हजरत निजामुद्दीन (मेवाड़ एक्सप्रेस), उदयपुर सिटी से सराय रोहिला दिल्ली, उदयपुर-हदिद्वार, उदयपुर बांद्रा टे्रनों का संचालन पिछले दिनों से किया जा रहा है।
…………………………………………

सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय परिसर में ई-रिक्शा चलाने पर सहमति

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय एवं नगर निगम मिलकर विवि परिसर में भी विभिन्न विकास कार्य करेंगे। इसी संदर्भ में कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने रविवार को महापौर जीएस टांक से मुलाकात की। विवि के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि गत दिनों छात्र संग कुलपति संवाद के दौरान छात्र नेताओं ने नगर निगम से सहयोग लेने की मांग की थी। इन्हीं कुछ मांगों को लेकर कुलपति ने महापौर से चर्चा की। महापौर ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से लेकर विश्वविद्यालय के अंदर तक ई-रिक्शा चलाने व विभिन्न टूटी सड़कों की मरम्मत कराने एवं विश्वविद्यालय के भीतर विभिन्न छात्रावासों एवं परिसरों मेें कचरा निस्तारण पर भी सहमति जताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो