script2 चिकित्सकों के भरोसे केंद्र , घर-घर बढ़ रहे वायरल बुखार से पीड़ित मरीज | Patients Of Seasonal Diseases Increases At Dhariyawad, udaipur | Patrika News

2 चिकित्सकों के भरोसे केंद्र , घर-घर बढ़ रहे वायरल बुखार से पीड़ित मरीज

locationउदयपुरPublished: Aug 19, 2019 04:16:01 pm

Submitted by:

madhulika singh

मौसमी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

dhariyawad

2 चिकित्सकों के भरोसे केंद्र , घर-घर बढ़ रहे वायरल बुखार से पीड़ित मरीज

धरियावद . क्षेत्र में बरसात का दौर थमने के साथ ही एकाएक मौसमी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों आउटडोर में 600 से 700 मरीज प्रतिदिन उपचार के लिए आ रहे हैं । इनमें वायरल बुखार से पीड़ित सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीज शामिल हैंं । इधर आउटडोर पर ग्रामीण मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैंंं। भीड़ का आलम यह है कि मरीजों की लाइन का एक सिरा रजिस्ट्रेशन कक्ष पर तो दूसरा सामुदायिक केंद्र के मुख्य गेट तक है इतना ही नहीं प्रतिदिन आउटडोर में भारी संख्या में उपचार के लिए आ रहे मरीजों को देखने के लिए वर्तमान में केंद्र पर महज 2 चिकित्सक कार्यरत हैंंं, ऐसे में चिकित्सकों की कमी के चलते इन दोनों चिकित्सा कक्ष के बाहर भी अपनी बारी का इंतजार करते मरीजों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैंं। इधर मुख्यालय में कई जगह बरसात के बाद सड़क पर बने गड्डोंं ओर उसमें जलभराव के चलते गली मोहल्लों में वर्षाजनित मच्छर पनप रहे हैंं ऐसे में बीमारियों का खतरा बना हुआ है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो