scriptबिग इम्पेक्ट : कॉलोनियों तक पीने का पानी पहुंचाने की योजनाएं मंजूर की यूआइटी ने | patrika big impact udaipur uit , water plan in new colony uit turst | Patrika News

बिग इम्पेक्ट : कॉलोनियों तक पीने का पानी पहुंचाने की योजनाएं मंजूर की यूआइटी ने

locationउदयपुरPublished: Apr 09, 2021 11:39:10 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

उदयपुर यूआइटी ट्रस्ट बैठक में सीएम बजट की 150 में से 60 करोड़ रुपए के कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी, पत्रिका की खबरों पर यूआइटी ने प्यासी कॉलोनियों की सुध ली

बिग इम्पेक्ट : कॉलोनियों तक पीने का पानी पहुंचाने की योजनाएं मंजूर की यूआइटी ने

बिग इम्पेक्ट : कॉलोनियों तक पीने का पानी पहुंचाने की योजनाएं मंजूर की यूआइटी ने

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. नगर विकास प्रन्यास (यूआइटी) की गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस साल के 150 करोड़ रुपए बजट घोषणाओं के कार्यों में से 60 करोड़ रुपए के कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई। बैठक में शहर क्षेत्र की यूआइटी की कॉलोनियों की प्यास बुझाने के लिए भी निर्णय करते हुए मंजूरियां दी है। पत्रिका ने जनवरी महीने से अभियान चलाकर कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की पीड़ा उठाई थी। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि बरसों से संघर्ष कर रहे नाकोड़ा नगर क्षेत्र के लिए पानी पहुंचाने को लेकर स्वीकृति दी गई है।
यहां प्रन्यास सभागार में यूआइटी चेयरमैन चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक हुई। सचिव अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि इन 60 करोड़ के कार्यों के अतिरिक्त न्यास क्षेत्राधिकार में 17 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12.21 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति की पुष्टि भी की गई। उन्होंने बताया कि सीएम बजट घोषणा के बाद एक माह की अल्प अवधि में ही 30 विभिन्न कार्यों के तख्मीने तैयार कर 60 करोड़ के कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। बैठक में न्यासी बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विपिन जैन, वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द सिंह कानावत आदि उपस्थित थे।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
जनवरी महीने के पहले सप्ताह से पत्रिका ने ‘ये कैसा अभियान पानी ही नहीं’ शीर्षक से अभियान चलाकर यूआइटी की विकसित कॉलोनियों में पानी का मुद्दा उठाया था। इसमें जनप्रतिनिधियों व जनता की पीड़ा एवं हालात सामने लाए गए थे। बाद में यूआइटी सचिव हासिजा ने भी जलदाय विभाग के साथ लगातार बैठकें की और पुरानी दी राशि का भी हिसाब व प्रगति मांगी। इसके बाद नए क्षेत्रों की प्लानिंग भी बनाई गई जिसकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति गुरुवार को ट्रस्ट ने दे दी।
नाकोड़ा नगर सहित कई कॉलोनियों में पानी के राशि

– नाकोड़ा नगर फेज-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, नाकोड़ापुरम, सौभाग्य नगर, श्रीनाथ नगर, एन.बी. नगर, न्यू एन.बी. नगर, कपिल विहार, तुलसीनगर, न्यू मीरा नगर एवं आस पास के क्षेत्र मे पेयजल योजना के लिए 1006.87 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की।
– गांधीनगर, हिरण मगरी सेक्टर 14 में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य
– जे.पी. नगर, काननगर, हिरण मगरी सेक्टर 8 में पेयजल व्यवस्था
– आदिनाथ नगर, शान्तिनगर, हिरण मगरी सेक्टर 14 में पेयजल व्यवस्था
– विनायक नगर सेक्टर 12 में पेयजल व्यवस्था।
शहर में इन कार्यों की स्वीकृतियां भी

दक्षिण विस्तार योजना में
– कृषि मण्डी से हिरू तलाई के पास तक मिसिंग लिंक 200 फीट
– पन्नाधाय नगर में ए व डी ब्लॉक की 80 फीट सडक़
– पन्नाधाय नगर में बी ब्लॉक की 80 फीट मुख्य सडक़
– ए ब्लॉक कॉमर्शियल प्लानिंग की 100 फीट सडक़
– ए ब्लॉक कॉमर्शियल प्लानिंग में बॉक्स कलवर्ट का निर्माण
– पन्नाधाय नगर आर-5 से स्टेप बाई स्टेप स्कूल की तरफ 100 फीट सडक़
सडक़ों से लेकर नाले के कार्य यहां भी
– एन.एच.-8 बाईपास से जोगी तालाब तक 100 फीट सडक़
– मनवाखेड़ा में कलड़वास औद्यो. क्षेत्र जाने के लिए एन. एच. 8 अण्डरपास निर्माण
– सविना में नाला निर्माण
– सविना खेड़ा की एमपी कॉलोनी में नाला निर्माण
– एन.एच. 8 से बलीचा में नाला निर्माण
– हिरणमगरी सेक्टर 3, 4, 5 एवं 6 में 120 फीट सडक़ सुदृढीकरण कार्य
– वैशाली अपार्टमेंट मनवाखेड़ा की 60 फीट सडक़ निर्माण
– मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत उमरड़ा में निर्माणाधीन 984 आवासगृहों में पेजयल व्यवस्था
– सीएम जन आवास योजना में डांगियों की पंचोली में पेयजल व्यवस्था
– रानी रोड़ के सौन्दर्यकरण कार्य के लिए 11 के.वी लाइन को अण्डरग्राउण्ड करने का कार्य
– देवेन्द्र धाम, भुवाणा से पुलां चौराहे तक आरसीसी नाला निर्माण
– फ्लोरा कॉम्पलेक्स कॉलोनी, भुवाणा में सडक़ सुदृढीकरण
– पुलां चौराहे से पीर बावजी तक सडक़ सुदृढीकरण
– न्यु नवरत्न कॉम्पलेक्स में सिल्वर स्प्रींग अपार्टमेन्ट के सामने से आयड नदी तक नाला निर्माण
– शोभागपुरा सर्कल से अशोका पैलेस तक 100 फीट सडक़ के सहारे नाला निर्माण
– कोन्वे हाईट से 200 फीट चौड़ी बाईपास सडक़ तक जाने वाली 100 फीट चौडी सडक़ का सुुदृढीकरण
– मेगा आवास योजना से एन.एच. 27 तक मास्टर प्लान की 100 फीट सडक़ का निर्माण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो