scriptPatrika Impact: पेयजल की पाइपलाइन में हुए दर्जनों लीकेज को सुधारा, सड़क मार्ग को किया बहाल | Patrika Impact: Dozens of leakages in drinking water pipelines were repaired, road was restored | Patrika News
उदयपुर

Patrika Impact: पेयजल की पाइपलाइन में हुए दर्जनों लीकेज को सुधारा, सड़क मार्ग को किया बहाल

पत्रिका ने सिलसिलेवार खबरे प्रकाशित कर उठाया था जनहित का मुद्दा

उदयपुरNov 28, 2024 / 06:31 pm

Shubham Kadelkar

पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी सड़क को सुधारा

कानोड़ (उदयपुर). नगर में जलदाय विभाग की ओर से करवाए जा रहे काम में लगातार विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार लापरवाही कर रहा था। दर्जनों लीकेज व पाइपलाइन जोड़ने के काम की धीमी गति से बंद सड़क मार्ग को लेकर राजस्थान पत्रिका ने सिलसिलेवार खबरों का प्रकाशन किया। जिसके बाद विभाग हरकत में आया और नगर की पाइपलाइन के बड़े लीकेज को सुधारने के साथ ही जलदाय विभाग के बाहर बंद कानोड़ से भींडर मुख्य सड़क मार्ग को भी बहाल कर दिया। पत्रिका की खबरों के बाद विधायक उदयलाल डांगी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता परसराम बिजारणिया को व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश दिए थे, जिसके बाद नगर के बाल मंदिर, कमल कांकर, जोशीले तालाब के पास, एक नंबर कुएं परिसर, कोर्ट चौराहा, बस स्टैंड पर हो रहे बड़े-बड़े लीकेज को ठीक करते हुए लोगों को पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया। सात दिनों से बंद सड़क मार्ग को विभाग ने आनन-फानन में मजदूर बढ़ाकर काम करवाया और खुलवा लिया गया। जिससे सिंगल रोड से गुजरने वाले वाहन चालक व राहगीरों की परेशानी खत्म हुई।

टूटी सड़कों का काम भी शुरू

विभाग के ठेकेदार ने ब्रह्मपुरी सहित अन्य जगहों पर टूटी सड़कों को सही करने का काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि नगर में अभी कहीं जगहों पर सड़कों को ठीक करना बाकी है। लेकिन बीते 5 महीने से जो काम लंबित था, उसे गति मिली है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा ने पत्रिका का आभार जताया।

Hindi News / Udaipur / Patrika Impact: पेयजल की पाइपलाइन में हुए दर्जनों लीकेज को सुधारा, सड़क मार्ग को किया बहाल

ट्रेंडिंग वीडियो