scriptpatrika jaago janmat campaign in udaipur | VIDEO पत्रिका जागो जनमत : जागरूकता रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश | Patrika News

VIDEO पत्रिका जागो जनमत : जागरूकता रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश

locationउदयपुरPublished: Nov 08, 2023 12:17:59 pm

Submitted by:

Shubham Kadelkar

राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदान को लेकर कार्यक्रमों के आयोजन का दौर जारी है।

VIDEO पत्रिका जागो जनमत : जागरूकता रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश
मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए

पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत जिले के वेदप्रिया विद्यापीठ भटेवर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जहां स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रधानाध्यापक जगन्नाथ नागदा, पुलिस चौकी के कांस्टेबल रणवीर सिंह, एमडी दिनेश नागदा, बंशीलाल सेन, प्रवीण पालीवाल एवं मनोज सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जगह-जगह स्काउट व गाइड ने हाथों में तख्तियां एवं नारों के माध्यम से आमजन को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान पवन दास वैष्णव, कुसुमलता एवं पुष्कर प्रजापत आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.