scriptएक जाजम पर आया सर्व समाज, रैली | people united, extract rally | Patrika News

एक जाजम पर आया सर्व समाज, रैली

locationउदयपुरPublished: Jul 15, 2019 12:56:50 am

Submitted by:

surendra rao

रमेश हत्याकांड प्रकरणबंद रहा जयसमंद कस्बा मुख्यमंत्री के नाम पर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

people-united-extract-rally

एक जाजम पर आया सर्व समाज, रैली

उदयपुर. जयसमंद .समीपवर्ती पीलादर गांव में पिछले दिनों अपहरण के बाद युवक की हत्या के विरोध में रविवार को सर्वसमाज एकजुट हुआ। इस दौरान रैली निकालकर जयसमंद चौकी में सराड़ा थानाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रविवार को पटेल समाज समाज सहित सर्वसमाज के लोग एकजुट हुए और जयसमंद कस्बे के हनुमान मंदिर परिसर में बैठक के बाद कस्बे में रैली निकाल जयसमंद चौकी पहुंचे । रैली के दौरान लोग न्याय मिले, न्याय मिले रमेश पटेल को न्याय मिले और हत्यारो को फांसी दो आदि नारे लगाते चल रहे थे। मुख्यमंत्री के नाम सराड़ा थानाधिकारी रतनसिंह को दिए ज्ञापन में 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर जयसमंद सहित वीरपुरा, कन्तोड़ा, करोडिय़ा, खेराड़, डिंगरी, झाड़ोल, वेजपुर, महुड़ी, श्यामपुरा, सल्लाड़ा, बडग़ांव, बाणा, थरोड़ा, पीलादर, धावडिय़ा, पलोदड़ा, सेमाल सहित कई गांवों के लोग रैली में शामिल हुए। इस दौरान जयसमंद कस्बा शान्तिपूर्ण बंद रहा ।
पीडि़त परिवार को देने पहुंचे सांत्वना
सराड़ा. इधर, डांगी समाज के साथ अन्य समाजजनों में भी विरोध का उबाल भी चारों ओर से उठ रहा है। जगह-जगह धरना- प्रदर्शन व ज्ञापन दिए जा रहे हैं परंतु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। रविवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या सहित ब्लॉक के जनप्रतिनिधि पीडि़त परिवार के घर पहुंचे और सांत्वना दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने दोनों बड़े नेताओं के सामने न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कर पीडि़त परिवार को न्याय दिनाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि प्रशासन आपके साथ रहेगा और घटना को अंजाम देने वाले पूरे गिरोह का शीघ्र पर्दाफाश करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस घटना को लेकर दोनों नेताओं ने कहा कि हमने पुलिस के आला अधिकारियों से इस संबंध में बात की है और इस हत्याकांड को लेकर पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस मौके पर देवी लाल पटेल मंडल अध्यक्ष जयसमंद, गणेश चौधरी कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष सराड़ा, कालू लाल मीणा, धनराज मीणा, वगत राम मीणा सहित ब्लॉक के कई जनप्रतिनिधियों ने पिलादर पहुंचकर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। निकाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो