scriptसिर्फ बाबू के भरोसे जलदाय व्यवस्था | PHED Office of Bhinder | Patrika News

सिर्फ बाबू के भरोसे जलदाय व्यवस्था

locationउदयपुरPublished: Oct 31, 2020 02:23:45 am

Submitted by:

Pankaj

छह माह से एईएन तो दो साल से जेईएन का पद हैं रिक्त, भीेंडर के पीएचईडी कार्यालय के हाल

bindar_1.jpg
भीण्डर. भीण्डर, कानोड़ व वल्लभनगर तहसील क्षेत्र के लाखों नागरिकों की पेयजल सप्लाई का प्रबंध करने वाला जलदाय विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय बाबू के भरोसे चल रहा है। यहां पिछले 6 माह से एईएन का पद रिक्त है, वहीं 2 साल से जेईएन का पद भी रिक्त है।
ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई का काम भी अब ठेका प्रथा पर दिया जा रहा है। वर्तमान में उदयपुर संभागीय कार्यालय के एईएन को अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा है। भीण्डर सहायक अभियंता जलदाय विभाग कार्यालय के अधीन भीण्डर व कानोड़ नगरीय पेयजल सप्लाई के साथ 13 गांवों में ग्रामीण पेयजल सप्लाई योजना चल रही है। जिसमें वल्लभनगर, वाना, मेनार, रूण्डेड़ा, खरसाण, खेरोदा, नवानिया, दरोली, भटेवर, मोड़ी, टूंस डांगीयान, महाराज की खेड़ी, बांसड़ा शामिल हैं। वर्तमान में भीण्डर व कानोड़ में सरकारी कर्मचारी कार्यरत्त है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वल्लभनगर, भटेवर व बांसड़ा को छोड़ अन्य सभी ग्रामीण पेयजल योजनाएं ठेके पर दी हुई है। भीण्डर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के लिए विभागीय कर्मचारी 4 हैं, तो वहीं संविदा पर 10 कर्मचारी काम कर रहे है।
टंकी क्षतिग्रस्त, पम्पसेट से हो रही सप्लाई
भीण्डर के गुलाब कॉलोनी क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी दो माह पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से जलदाय विभाग सीधे पाइप लाइन को पम्प से जोड़ करके सप्लाई कर रहे है। इससे संबंधित क्षेत्र में पेयजल सप्लाई कम दबाव से हो रही है। इसके लिए नई पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव भेज दिया हैं जिसकी स्वीकृत आने के बाद ही कार्य शुरू होगा।
मेरे पास अभी भीण्डर कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार है। भीण्डर सहित 13 ग्रामीण पेयजल योजना सुचारू रूप से संचालित है। भीण्डर में नई टंकी बनाने का प्रस्ताव भिजवा रखा है।
धर्मराज बैरवा, एईएन, अतिरिक्त कार्यभार, भीण्डर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो