script

वीडियो : दावा था झील को सीवरेज मुक्त करेंगे, हकीकत कुछ ऐसी है…

locationउदयपुरPublished: Aug 02, 2019 01:10:27 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

सीवरेज लगातार झीलों में गिर रहा है

Pichola Lake Udaipur

वीडियो : दावा था झील को सीवरेज मुक्त करेंगे, हकीकत कुछ ऐसी है…

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. पिछोला झील में गिर रहे सीवरेज को बारिश से पहले ही रोकने का एक्शन प्लान बनाया गया था लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस प्लान को ही झील में डूबा दिया गया है क्योंकि जैसे ही बारिश हुई तो पानी बढऩे लगेगा और जहां से सीवरेज झीलों में गिर रहा है वे स्थान छिप जाएंगे। बड़ी लापरवाही नगर निगम की सामने आई है कि जो समय मिला उसमे काम तक नहीं किया और पूरी रिपोर्ट को फाइल में लगाकर भूल ही गए।
असल में पिछोला झील में गिर रहे सीवरेज को चिन्ह्ति करने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी और उस कमेटी ने 19 मई 2019 को रिपोर्ट भी नगर निगम आयुक्त को सौंप दी। बाद में आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करनी थी, मई, जून व जुलाई महीना निकल गया लेकिन तीन महीने में ऐसे चिन्हित स्थानों पर गिरते सीवर को रोका तक नहीं गया। नगर निगम ने फिलहाल अम्बामाता पुलिया पर रिसाव को रोकने के लिए पंप हाउस से लेकर दरवाजे तक जरूर समाधान किया बाकी सारे चिन्ह्ति स्थानों की स्थिति जस की तस है। रिपोर्ट में यूआईटी क्षेत्र में आने वाले स्थान एकलव्य कॉलोनी, सीसारमा बैधनाथ मंदिर व सीसारमा गांव के बाहर की समस्या का यूआईटी ने समाधान निकाला है।

पिछोला में पानी आया तो ये होगी तस्वीर
1. झील में जहां-जहां से सीवरेज गिर रहा है और जो स्थान चिन्ह्ति हुए है वे झील में पानी आते ही नहीं दिखेंगे।
2. झील में जो नया पानी आएगा वह इन्हीं रिसाव वाले स्थानों से बहकर बाहर जाएगा।

रिपोर्ट के बाद करना यह था
1. मानसून से पहले ऐसे स्थानों को ठीक करने के लिए एक्शन प्लान बनाना था।
2. जिन स्थानों पर आसानी से गिरते सीवरेज को बंद करा जा सकता था लेकिन उसे भी नहीं किया
…..
रिपोर्ट में ये स्थान थे, आज भी गिर रहा सीवर
– स्वरूपसागर नई पुलिया के दांये व बांए पर रिसाव
– नई पुलिया के बांएं और मैनहोल ३८४, ३८७ व ३८९ पर दीवार से रिसाव
– नेचुरल होटल के पास पम्पपिंग स्टेशन के पास से रिसाव
– अम्बापोल पंप हाउस के रिटनिंग वॉल के पेंदे से रिसाव
– पुष्प वाटिका के घाट की दीवार से रिसाव
– ब्रहमपोल दरवाजा व कुम्हारिया तालाब के पास झील दीवार से दो स्थानों पर रिसाव
– ब्रहमपोल दरवाजे के भीतर मुत्रालय के पास वाली दीवार से चार जगह रिसाव, पीपली चौक के पास भी रिसाव
– हनुमान घाट के कोने से खुली नालियों के गंदे पानी का प्रवाह झील में
– पंचदेवरिया घाट से सीवर ओवरफ्लो
– पुराने नावघाट पर स्थित दोनों मैनहोल के ओवरफ्लो और छतरी से दोनों जगह रिसाव
– लालघाट के पास होटल की दीवार से रिसाव
– बागौर की हवेली की दीवार से झील में रिसाव
– बोरसली घाट के आगे दरवाजे वाले घाट पर सीढिय़ों से रिसाव, होटल मरम्मत कार्य के पास तीन जगह रिसाव
– रोवणिया घाट से सीवर रिसाव
– गडिय़ादेवरा से चांदपोल तक अमरकुंड की दीवार में दस से ज्यादा स्थानों पर सीवर रिसाव

रिपोर्ट देने के बाद भी इतना लम्बा समय निकल गया है लेकिन झीलों में जो रिसाव सीवरेज का हो रहा है उसे बंद नहीं किया गया है। बारिश आने के बाद जो कुछ प्लान बनाया है वह पूरा नहीं होगा और परिणाम भी नहीं आएंगे। मैने जिला कलक्टर को भी अवगत कराया है, निगम के इंजीनियरों को भी बताया है। मल-मूत्र पानी में समाहित होने के साथ पानी को भी जहरीला बना रहा है। यह बहुत गंभीर मामला है, इस पर सबसे पहले प्राथमिकता से पूरा करना चाहिए।
– तेजशंकर पालीवाल, सदस्य झील विकास प्राधिकरण उदयपुर इकाई

ट्रेंडिंग वीडियो